Hindi Newsझारखंड न्यूज़2 sisters committed suicide in giridih jumping in well
गिरीडीह के गांव में मातम, 2 बहनों ने कुएं में कूद दे दी जान

गिरीडीह के गांव में मातम, 2 बहनों ने कुएं में कूद दे दी जान

संक्षेप: झारखंड के गिरीडीह के सरिया के चिरुवां गांव में गुरुवार को उस समय मातम छा गया जब उत्क्रमित उच्च विद्यालय कपिलो की 9वीं कक्षा की दो छात्राओं ने गांव के ही एक कुएं में डूबकर अपनी जान गवां दी।

Fri, 19 Sep 2025 07:59 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, गिरिडीह
share Share
Follow Us on

गिरीडीह के सरिया के चिरुवां गांव में गुरुवार को उस समय मातम छा गया जब उत्क्रमित उच्च विद्यालय कपिलो की 9वीं कक्षा की दो छात्राओं ने गांव के ही एक कुएं में डूबकर अपनी जान गवां दी। मृतक छात्राओं की पहचान 13 वर्षीय जाहिदा खातून, पिता तुफैल अहमद तथा 14 वर्षीय गुलवसा खातून, पिता मुख्तार अंसारी के रूप में हुई है। दोनों आपस में चेचेरी बहनें थीं और एक ही स्कूल में पढ़ती थीं।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दोनों छात्राएं स्कूल से घर के लिए निकलीं और सीधे गांव के खेत में स्थित कुएं की ओर चली गईं। थोड़ी देर बाद दोनों कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी । आसपास मौजूद लोगों को जब पता चला तो शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों की डूबकर मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम हेतु बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। किसी का कहना है कि दोनों बहनें कुएं के किनारे बैठकर आपस में बातें कर रही थीं और अचानक फिसलकर कुएं में गिर गईं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि दोनों ने खुदकुशी की है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सरिया थाना प्रभारी आलोक सिंह ने कहा कि जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, घटनास्थल पर तीन लड़कियां थी। इनमें से एक को इनदोनों ने घर भेज दिया। उसके बाद इन दोनों ने जान दे दी। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बहनें हमेशा साथ रहती थीं और चंचल स्वभाव की थीं। अचानक हुई इस अनहोनी ने सभी को अचंभित कर दिया है। मृतका जाहिद के पिता मुम्बई में काम करते हैं जबकि गुलवसा के पिता कहीं दूसरी जगह मौलाना हैं। इधर, चिकित्सा प्रभारी डॉ बिनय कुमार ने दो लड़कियों के ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम होने की बात बताई है।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।