15 held in connection with clash in Jharkhand Ranchi रांची में युवक की हत्या मामले में 5 महिला समेत 15 गिरफ्तार, पुलिस ने मुख्य आरोपी का होटल ढहाया, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़15 held in connection with clash in Jharkhand Ranchi

रांची में युवक की हत्या मामले में 5 महिला समेत 15 गिरफ्तार, पुलिस ने मुख्य आरोपी का होटल ढहाया

झारखंड के रांची जिले में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान एक आदिवासी युवक की हत्या के मामले में 5 महिलाओं सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले आदिवासी युवक की हत्या में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, रांचीSun, 16 March 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
रांची में युवक की हत्या मामले में 5 महिला समेत 15 गिरफ्तार, पुलिस ने मुख्य आरोपी का होटल ढहाया

झारखंड के रांची जिले में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान एक आदिवासी युवक की हत्या के मामले में 5 महिलाओं सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले आदिवासी युवक की हत्या में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने दिन में नामकुम इलाके में सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में अवैध बस्तियों को ध्वस्त करने की भी मांग की।

नामकुम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी शराब दुकान के पास शुक्रवार को जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया। एक अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की पहचान सोनू मुंडा के रूप में हुई। उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

डीएसपी (मुख्यालय) अमर कुमार पांडे ने बताया कि मामले में पांच महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जोरार बस्ती के लोगों ने मृतक की तस्वीर लेकर सड़क जाम कर दिया और हत्या में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस अपराध के मुख्य आरोपी शत्रुघ्न राय के होटल को रेलवे अधिकारियों के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया। उसने रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर होटल का निर्माण किया था।