फोटो गैलरी

Hindi News जम्मू और कश्मीरजम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, पार्षदों की हत्या में शामिल था लश्कर का विदशी दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, पार्षदों की हत्या में शामिल था लश्कर का विदशी दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। इनमें से एक कश्मीरी है तो दूसरा विदेशी है। मारे गए...

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, पार्षदों की हत्या में शामिल था लश्कर का विदशी दहशतगर्द
एजेंसियां,श्रीनगरTue, 04 May 2021 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। इनमें से एक कश्मीरी है तो दूसरा विदेशी है।

मारे गए दहशतगर्दों की पहचान स्थानीय आतंकी वसीम अहमद लोन, निवासी हाटलांगू सोपोर और हमास उर्फ असरार उर्फ सारिया के रूप में हुई है, जोकि विदेशी है और 2018 से उत्तर कश्मीर में सक्रिय था। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बोमई क्षेत्र के नाथीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी और खोज अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि खोज अभियान मुठभेड़ में तब तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उनके अनुसार सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की और इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक ट्वीट किया, ''(29 मार्च को सोपोर में) दो पार्षदों और एक पुलिस कर्मी की हत्या में शामिल एक विदेशी आतंकवादी मुठभेड़ में घेर लिया गया है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें