फोटो गैलरी

Hindi News जम्मू और कश्मीरनापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सांबा में आर्मी कैंप सहित 4 जगहों पर दिखा संदिग्ध ड्रोन

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सांबा में आर्मी कैंप सहित 4 जगहों पर दिखा संदिग्ध ड्रोन

पाकिस्तान घुसपैठ की अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हालांकि सुरक्षा बलों की तत्परता से उसके मंसूबों पर बार-बार पानी फेर दिया जाता है। जम्मू-कश्मीर के सांबा में देर रात चार संदिग्ध ड्रोन को...

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सांबा में आर्मी कैंप सहित 4 जगहों पर दिखा संदिग्ध ड्रोन
लाइव हिन्दुस्तान,श्रीनगर।Mon, 02 Aug 2021 08:35 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान घुसपैठ की अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हालांकि सुरक्षा बलों की तत्परता से उसके मंसूबों पर बार-बार पानी फेर दिया जाता है। जम्मू-कश्मीर के सांबा में देर रात चार संदिग्ध ड्रोन को देखा गया है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। 

सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में देर रात चार जगहों पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में सीमा पर पाकिस्तान से सटे इलाकों में कई संदिग्घ ड्रोन देखे गए हैं। आपको बता दें कि कल भी सांबा में दो संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के कुछ घंटों के भीतर शनिवार रात जम्मू के डोमाना इलाके में भी स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध ड्रोन को देखा। था 

बारी ब्राह्मण थाने के तहत तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने ड्रोन को देखा। अधिकारियों ने गोली नहीं चलाई क्योंकि ड्रोन सीमा से बाहर उड़ रहे थे। हालांकि, उन्होंने 92 इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत तैनात सैनिकों से उनके समर्थन के लिए अनुरोध किया है। यहां बड़ा इंडस्ट्रियल जोन (सिडको) भी है। कालूचक सैन्य स्टेशन से एक किलोमीटर दूर है, जहां हाल ही में ड्रोन दिखे थे। यह भी बता दें कि जम्मू को पंजाब से जोड़ने वाले हाईवे के किनारे बसा हुआ है और जम्मू की सीमा से सटा हुआ है। 

आपको बता दें कि ड्रोन का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जाता है। इसके जरिए नशीली पदार्थ और हल्के वजन के विस्फोटकों की तस्करी की जाती है। हाल के दिनों में ऐसे कुछ मामले उजागर भी हुए हैं।

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में ड्रोन की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसी साल जून में जम्मू में वायुसेना स्टेशन जम्मू पर हुए ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने की संख्या बढ़ गई है। कुछ ड्रोन को तो सुरक्षाबलों ने मार गिराया, जिनमें आईईडी थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें