Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़police man including two died by terrorist attack in jammu and kashmir

कश्मीर में घंटेभर में 2 आतंकी हमले, श्रीनगर में निहत्थे नागरिक की हत्या; अनंतनाग में पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू कश्मीर में घंटेभर में आतंकियों की दो अलग-अलग जगहों पर नापाक हरकत सामने आई है। आतंकियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि ईदगाह के पास आतंकियों ने एक निहत्थे नागरिक को गोलियों से भून...

Gaurav Kala एएनआई, श्रीनगरWed, 22 Dec 2021 08:19 PM
share Share

जम्मू कश्मीर में घंटेभर में आतंकियों की दो अलग-अलग जगहों पर नापाक हरकत सामने आई है। आतंकियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि ईदगाह के पास आतंकियों ने एक निहत्थे नागरिक को गोलियों से भून दिया। अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक एएसआई शहीद हो गए। वहीं, श्रीनगर के मेरजानपोरा ईदगाह के पास आतंकियों ने एक नागरिक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पहले हमले की घटना अनंतनाग में हुई। यहां बिजबेहरा थाने में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, एएसआई मोहम्मद अशरफ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

श्रीनगर में निहत्थे नागरिक की हत्या

वहीं, दूसरी घटना के तहत श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकवादियों ने बुधवार को एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश  की जा रही है।

गौरतलब है कि कश्मीर में निहत्थे नागरिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या का पहला मामला नहीं है। बीते कुछ माह कश्मीर में आतंकियों ने अलग-अलग स्थानों पर आम नागरिकों और पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया था। आतंकी इससे पहले कश्मीर के श्रीनगर, बांदीपोरा, बोहरी कदल और घाटी के कई इलाकों में निर्दोष लोगों की हत्या कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें