फोटो गैलरी

Hindi News जम्मू और कश्मीरधुंध में भी आतंकियों पर रहेगी नजर, जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एंटी-फॉग सर्विलांस; सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ी

धुंध में भी आतंकियों पर रहेगी नजर, जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एंटी-फॉग सर्विलांस; सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ी

सर्दियों में आतंकवादियों से निपटने के लिए जम्मू और कश्मीर में सेना ने विशेष रणनीति बनाई है। ठंड में अक्सर घने कोहरे का फायदा उठा कर आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर जाते हैं। लेकिन अब सेना ने धुंध...

धुंध में भी आतंकियों पर रहेगी नजर, जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एंटी-फॉग सर्विलांस; सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 21 Jan 2022 05:38 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सर्दियों में आतंकवादियों से निपटने के लिए जम्मू और कश्मीर में सेना ने विशेष रणनीति बनाई है। ठंड में अक्सर घने कोहरे का फायदा उठा कर आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर जाते हैं। लेकिन अब सेना ने धुंध में भी आतंकियों पर नजर रखने के लिए खास योजना बना ली है।

जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आतंकवादियों को काबू करने के लिए सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अलावा यहां एंटी-फॉग सर्विलांस भी लगाया गया है। गणतंत्र दिवस से पहले देश में घुसपैठ की मंशा रखने वाले आतंकवादियों पर नजर रखने में यह सर्विलांस सिस्टम बेहद मददगार साबित होगा। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 200 किलोमीटर तक नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया, 'हमने बॉर्डर के पास जवानों की संख्या बढ़ाई है। मौसम और कोहरे को देखते हुए आतंकवादियों के घुसपैठ को रोकने के लिए एंटी-फॉग सर्विलांस सिस्टम लगाया गया है।' 

उन्होंने बताया कि रात के वक्त सीमा की सुरक्षा को लेकर मुश्तैदी बढ़ा दी गई है। घने कोहरे के बीच सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उज्ह, बनसंतार और चेनाब जैसे इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो भी बेहद चौकन्नी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सड़क पर कई सारे चेकप्वाइंट्स बनाए हैं और लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें