फोटो गैलरी

Hindi News जम्मू और कश्मीर13 दिन में 14 आतंकवादी मारे, जम्मू और कश्मीर के डीजीपी ने बताया- अब तक 7 पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर

13 दिन में 14 आतंकवादी मारे, जम्मू और कश्मीर के डीजीपी ने बताया- अब तक 7 पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर

जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों का दलन जारी है। इस साल अब तक 14 आतंकवादियों को सेना और पुलिस के जवानों ने मिलकर मौत की नींद सुला दिया है। जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जो जानकारी मीडिया को...

13 दिन में 14 आतंकवादी मारे, जम्मू और कश्मीर के डीजीपी ने बताया- अब तक 7 पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 13 Jan 2022 06:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों का दलन जारी है। इस साल अब तक 14 आतंकवादियों को सेना और पुलिस के जवानों ने मिलकर मौत की नींद सुला दिया है। जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जो जानकारी मीडिया को दी है उसके मुताबिक इस साल इन 13 दिनों में अब तक 14 आतंकवादी मारे गए हैं। 

डीजीपी ने बताया है कि इस साल केंद्रशसित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में कुल 8 एनकाउंटर हुए हैं। इनमें 14 आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में 7 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा। DGP ने यह भी बताया कि आतंकियों के मॉड्यूल और उनके मददगारों के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है। बुधवार को कुलगाम जिले में एक एनकाउंटर के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल रोहित छिब शहीद हो गए थे। डीजीपी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस मुठभेड़ में जैश-ए- मुहम्मद का एक आतंकी बाबर ढेर भी हुआ था।

पुलिस चीफ ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए के काम को औऱ तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'साल 2021 में बड़े पैमाने पर आतंकवादियों को ढेर किया गया था। हम इस जमीन को आतंकवाद से मुक्त करा देंगे ताकि यहां के लोग शांति से रह सकें।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें