फोटो गैलरी

Hindi News जम्मू और कश्मीरकांग्रेस में कलह से UPA के साथी भी निराश, उमर अब्दुल्ला बोले- BJP लड़ाई की उम्मीद बेकार

कांग्रेस में कलह से UPA के साथी भी निराश, उमर अब्दुल्ला बोले- BJP लड़ाई की उम्मीद बेकार

पंजाब सहित कई राज्यों में कांग्रेस की घरेलू लड़ाई से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के उसके साथ भी निराश हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस से यह उम्मीद करना...

कांग्रेस में कलह से UPA के साथी भी निराश, उमर अब्दुल्ला बोले- BJP लड़ाई की उम्मीद बेकार
पीटीआई,श्रीनगरSat, 18 Sep 2021 08:15 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पंजाब सहित कई राज्यों में कांग्रेस की घरेलू लड़ाई से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के उसके साथ भी निराश हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस से यह उम्मीद करना बेकार है कि बीजेपी से लड़ेगी क्योंकि इसके नेता आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं। नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष ने यह टिप्पणी पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद की है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कामकाज का भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बाहर हर राजनीतिक दल पर सीधा प्रभाव डालता है, क्योंकि लगभग 200 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होता है। एक के बाद एक कई ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''मुझे लगता है कि जब कांग्रेस के नेता आपस में लड़ने में व्यस्त हैं तो कांग्रेस से भाजपा के खिलाफ लड़ने की उम्मीद करना बेकार है।''

उमर ने आगे लिखा, ''आमतौर पर मैं कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई पर बात नहीं करता, उनकी पार्टी, उनका काम। हालांकि, कांग्रेस का एनडीए से बाहर के दलों पर सीधार असर पड़ता है, क्योंकि करीब 200 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।'' 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें