फोटो गैलरी

Hindi News जम्मू और कश्मीरजम्मू- कश्मीर के बारामूला में बादल फटा, एक परिवार के 4 बकरवालों की मौत

जम्मू- कश्मीर के बारामूला में बादल फटा, एक परिवार के 4 बकरवालों की मौत

जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के ऊपरी इलाकों में कफरनार बहक में बादल फटने की खबर है। इसके बाद से राजौरी जिले के पांच बकरवाल लापता बताए जा रहे थे। अब खबर है कि इनमें से एक ही परिवार के चार की मौत...

जम्मू- कश्मीर के बारामूला में बादल फटा,  एक परिवार के 4 बकरवालों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 12 Sep 2021 02:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के ऊपरी इलाकों में कफरनार बहक में बादल फटने की खबर है। इसके बाद से राजौरी जिले के पांच बकरवाल लापता बताए जा रहे थे। अब खबर है कि इनमें से एक ही परिवार के चार की मौत हो गई है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। जम्मू-कश्मीर सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ये जानकारी दी है। 

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर इलाके के हमाम मरकूट में डांगीवाचा के ऊपरी हिस्से में शनिवार रात बादल फटा। उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं और चार शवों को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मारे गए मोहम्मद तारिक खारी (8), शहनाजा बेगम (30), नाजिया अख्तर (14) और आरिफ हुसैन खारी (5) – सभी जम्मू क्षेत्र के राजौरी के कलसियान नौशेरा इलाके के निवासी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें