फोटो गैलरी

Hindi News जम्मू और कश्मीरअनंतनाग में छठे दिन भी चल रहा एनकाउंटर, एक आतंकी की जली लाश मिली

अनंतनाग में छठे दिन भी चल रहा एनकाउंटर, एक आतंकी की जली लाश मिली

अनंतनाग एनकाउंटर बीते मंगलवार से लगातार जारी है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक आतंकवादी का जला हुआ शव बरामद किया है।

अनंतनाग में छठे दिन भी चल रहा एनकाउंटर, एक आतंकी की जली लाश मिली
Gaurav Kalaलाइव हिन्दुस्तान,अनंतनागMon, 18 Sep 2023 01:03 PM
ऐप पर पढ़ें

Anantnag Encounter Latest Update- अनंतनाग एनकाउंटर बीते मंगलवार से लगातार जारी है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक आतंकवादी का जला हुआ शव बरामद किया है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान छठे दिन में प्रवेश कर चुका है। सूत्रों का कहना है कि बरामद शव के शरीर पर कपड़ों के पैटर्न के आधार पर सुरक्षा बल के जवानों का मानना ​​है कि जला हुआ शव आतंकवादी का है।

सोमवार सुबह क्षेत्र में अनंतनाग में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ और एक सैनिक और एक अन्य आतंकवादी के शवों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें ड्रोन के माध्यम से दूसरे स्थान पर देखा गया था। सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक जला हुआ शव बरामद किया है। शव के कपड़ों के पैटर्न से पता लगता है कि यह आतंकी का शव है। इससे पहले मुठभेड़ के पांचवें दिन रविवार को इलाके से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी की खबर मिली थी। हालांकि, सोमवार को अब तक कोई ताजा गोलीबारी नहीं हुई है।

अनंतनाग ऑपरेशन, जिसमें तीन सुरक्षा अधिकारियों की जान चली गई, में निगरानी और गोलाबारी के लिए हाई-टेक उपकरणों का उपयोग देखा गया है। सुरक्षा बलों के अनुसार, बलों द्वारा उपयोग की जाने वाले हाईटेक हथियार से ऑपरेशन पर बड़ा इंपेक्ट पड़ा है।

गौरतलब है कि 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक मेजर आशीष धोंचक और एक सैनिक हुमायूं भट की बुधवार को इलाके में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े