Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Security forces arrested two terrorists in Poonch recovered AK47 and hand grenade jammu kashmir
पुंछ में सुरक्षा बलों ने पकड़े दो आतंकवादी, एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद

पुंछ में सुरक्षा बलों ने पकड़े दो आतंकवादी, एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद

संक्षेप: jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एके-47 और एक हैंड ग्रेनेड मिला है। पुंछ पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Sun, 31 Aug 2025 01:50 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एके-47 और एक हैंड ग्रेनेड मिला है। पुंछ पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने छापेमारी भी की। इसमें आजमाबाद स्थित एक घर पर छापा मारा, यहां से इस घर के मालिक स्थानीय निवासी तारिक शेख और उसके साथी चैंबर गांव निवासी रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद दोनों से पूछताछ की गई, जिससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जलियां गांव स्थित शेख के एक और किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से यह हथियार बरामद किए गए।

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। 28 अगस्त को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाककर गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

इसकी जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संदिग्ध घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने गुरेज सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू कर दिया। सैनिकों ने एक गतिविधि देखी और कार्रवाई शुरू कर दी। परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मार गिराया।”

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।