Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Rajouri encounter updates army killed two terrorists near loc

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने नाकाम की घुसपैठ, 2 आतंकवादियों को कर दिया ढेर

  • जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। यहां एलओसी पर घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। रविवार रात से तलाशी अभियान चल रहा है।

Gaurav Kala राजौरी, पीटीआईMon, 9 Sep 2024 02:43 AM
share Share

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। यहां एलओसी पर घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, गोलीबारी नौशेरा के लाम सेक्टर में रविवार रात शुरू हुई थी। सेना ने जानकारी दी है कि अभी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सेना के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि जवानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। नौशेरा के लाम सेक्टर में रविवार देर रात गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि संदेह है कि गोलीबारी में कुछ और आतंकियों के मारे जाने की संभावना है।

अंधेरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों ने अंधेरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की हरकत को भांप लिया और उन्हें चुनौती दी। जिसके बाद सेना और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सुबह की पहली रोशनी के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू हो गया है। इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सेना को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इन दिनों चुनावी माहौल है। यहां 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। 18 सितंबर को पहले चरण में 24 सीट, दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीट और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, 8 अक्टूबर मतगणना होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें