दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में जान गंवाने वालों में से 8 लोगों की पहचान कर ली गई है। इन 8 शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एक डेड बॉडी की पहचान पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बन गई है।

जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। इस सीट पर17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं इसे उमर अब्दुल्ला के लिए अग्नि परीक्षा माना जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बारामूला- बनिहाल ट्रेन में बिजबेहरा और अनंतनाग रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। इसमें एक चील चलती ट्रेन से टकरा गई, जिसकी वजह से ट्रेन की विंड स्क्रीन टूट गई और पायलट घायल हो गया।

जस्टिस भंभानी ने मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि हम दोनों जज इस बात पर सहमत नहीं हो पाए हैं कि आवेदन का निपटारा किस तरह किया जाए। इस पर अलग-अलग और असंगत विचार हैं। इसलिए, मामला अब चीफ जस्टिस के समक्ष रखा जाएगा।

खुफिया सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी शमशेर के नेतृत्व में लश्कर-ए-तैयबा की एक इकाई ने ड्रोन के जरिए हवाई टोही की और नियंत्रण रेखा पर कमजोर जगहों की पहचान की है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि घाटी में बुधवार सुबह तक बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ताज़ा हिमपात के कारण गुलमर्ग, सोनमर्ग और अन्य पर्यटन स्थलों पर बर्फ की हल्की परत जम गयी है।

हाल ही में कश्मीर घाटी के लिए शुरू हुई वंदे भारत सेवा के बाद, यह जम्मू-कश्मीर के लिए बड़ा तोहफा होगा। इस रूट के चालू होने से दो तीर्थस्थल जुड़ जाएंगे। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर है, जबकि जम्मू से 43 किमी दूर कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है।

केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि उनका प्रशासन केंद्र की मोदी सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है ताकि प्रदेश का शासन प्रभावित न हो, लेकिन उनकी पार्टी का राजनीतिक रूख पूरी तरह से अटल है।

श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह ने रविवार को उमर पर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के प्रति नरम रुख अपनाने और केंद्र-शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल कराने का लक्ष्य भूल जाने का आरोप लगाया।

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) गठबंधन ने पहले तीन राज्यसभा सीटों पर जीत दर्ज की। पार्टी के नेता चौधरी मोहम्मद रमजान, साजद किचलू और शमी ओबेरॉय को जीत मिली है। रमजान ने 58 वोट हासिल किए।

जम्मू-कश्मीर में BJP की राज्यसभा चुनाव में जीत ने सियासी हलचल मचा दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस पर क्रॉस वोटिंग के आरोप लगे हैं, जबकि पार्टी नेता इसे नकार रहे हैं। इस जीत ने राजनीतिक समीकरणों को बदलने की संभावना को जन्म दिया है।

नीति में बदलाव के बाद सामान्य वर्ग के छात्रों में नाराजगी फैल गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण बढ़ने से खुली प्रतिस्पर्धा (ओपन मेरिट) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में सीटें बहुत कम हो गई हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेन्स ने एक बयान में कहा कि चौधरी मोहम्मद रमजान को पहली सीट पर और सज्जाद किचलू को दूसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया है, जबकि तीसरी सीट पर पार्टी के कोषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है।

कांग्रेस ने राज्यसभा की चार में से एक सुरक्षित और जिताऊ सीट मांगी थी लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेन्स ने असुरक्षित चौथी सीट ऑफर की थी, जिसे पार्टी ने ठुकरा दिया। इसके बाद इंडिया गठबंधन में मनमुटाव की अटकलें लगाई जाने लगीं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नगरोटा विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। यहां से एनसी ने कांग्रेस को प्रत्याशी उतारने को कहा था लेकिन नाराजगी के चलते उसने इनकार कर दिया।

एलएबी के सह-अध्यक्ष चेरिंग दोरजे लकरुक ने रविवार को बताया कि लद्दाख के प्रतिनिधि 22 अक्टूबर को दिल्ली में गृह मंत्रालय की उप-समिति से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि एलएबी और केडीए से तीन-तीन सदस्य, साथ ही लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान भी वार्ता में शामिल होंगे।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के एक बयान पर ओवैसी ने कहा कि यह कानून 1978 में आया था। उसके बाद से राज्य के कई सीएम बदल गए, कोई भी चाहता तो इस कानून को आसानी से हटा सकता था, लेकिन सभी ने इसका दुरुपयोग किया।

क्या बीजेपी से उमर अब्दुल्ला गठबंधन करेंगे, इन सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य में भाजपा के साथ कोई भी गठबंधन नहीं करने वाली है।

हम दरबार मूव की पुरानी परंपरा को फिर से बहाल कर रहे हैं। हमने लोगों से वादा किया था कि हम दरबार मूव को बहाल करेंगे। अब कैबिनेट ने इसकी बहाली को लेकर निर्णय लिया है।

पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर कार्य करना चाहिए तथा एलजी के अधीन रहते हुए भी लोगों को मुफ्त बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करानी चाहिए।