Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Former Jammu and Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah health deteriorates admitted to Srinagar hospital
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ी, श्रीनगर अस्पताल में भर्ती

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ी, श्रीनगर अस्पताल में भर्ती

संक्षेप: Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की तबीयत खराब हो गई है। पार्टी नेताओं के मुताबिक उनकी तबीयत पिछले एक हफ्ते से खराब चल रही है। इसकी के चलते उन्हें श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sat, 4 Oct 2025 08:57 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ कई है। पार्टी नेताओं के मुताबिक 87 वर्षीय नेता की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इसके बाद शनिवार को उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्ला के इस सप्ताह की शुरुआत में पेट के संक्रमण हो गया था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि यहां पर उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। इसके बाद शनिवार को उन्होंने श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी नेताओं के मुताबिक अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के वर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला का एक लंबा राजनैतिक अनुभव है। पेशे से डॉक्टर फारुख ने तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला है। पिता शेख अब्दुल्ला के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में आए फारुख ने उनकी विरासत को बखूबी संभाला। वह लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य रहे हैं। इसके अलावा वह केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे हैं।

वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हैं और अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।