
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ी, श्रीनगर अस्पताल में भर्ती
संक्षेप: Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की तबीयत खराब हो गई है। पार्टी नेताओं के मुताबिक उनकी तबीयत पिछले एक हफ्ते से खराब चल रही है। इसकी के चलते उन्हें श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला की तबीयत बिगड़ कई है। पार्टी नेताओं के मुताबिक 87 वर्षीय नेता की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इसके बाद शनिवार को उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्ला के इस सप्ताह की शुरुआत में पेट के संक्रमण हो गया था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि यहां पर उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। इसके बाद शनिवार को उन्होंने श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी नेताओं के मुताबिक अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के वर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला का एक लंबा राजनैतिक अनुभव है। पेशे से डॉक्टर फारुख ने तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला है। पिता शेख अब्दुल्ला के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में आए फारुख ने उनकी विरासत को बखूबी संभाला। वह लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य रहे हैं। इसके अलावा वह केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे हैं।
वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हैं और अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं।

लेखक के बारे में
Upendra Thapakलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




