Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़farooq abdullah announced coalition with congress for jammu kashmir elections

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC मिलकर लड़ेंगे चुनाव, PDP के भी साथ आने के संकेत

  • जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से लंबी मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को भी साथ लेने के संकेत दिए हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 09:50 AM
share Share

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से लंबी मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया। अब्दुल्ला ने कहा कि जल्दी ही हम सीट बंटवारे का ऐलान करेंगे और घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने मीडिया की ओर से पीडीपी को भी साथ लाने के सवाल पर सकारात्मक रुख दिखाया। अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे दरवाजे समान विचारधारा वाले किसी भी दल के लिए बंद नहीं हैं और भविष्य में किसी भी बात पर विचार किया जा सकता है। वहीं जीत की स्थिति में खुद के सीएम बनने के सवाल को हंसकर टाल दिया।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे लोग साथ हैं। यहां के लोगों ने 10 साल तक संघर्ष किया है। अब हम उनके लिए उम्मीद करते हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी गठबंधन पर बातचीत चल रही है। इस पर जल्दी ही कुछ फैसला हो जाएगा। अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है कि साथ मिलकर विभाजनकारी ताकतों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों पर ऐलान जल्दी ही होगा।’ उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्दी ही जम्मू-कश्मीर को सारे हक हम दिला पाएंगे।

हालांकि उन्होंने यह बताने से भी इनकार कर दिया कि वह खुद या फिर बेटे उमर अब्दुल्ला चुनाव में उतरेंगे या नहीं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को करारी हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने फारूक और अब्दुल्ला से चुनाव में उतरने की अपील की थी। इन नेताओं का कहना था कि इसे नेताओं का हौसला बढ़ेगा। इसके अलावा जीत की स्थिति में सीएम पद की दावेदारी भी अब्दुल्ला फैमिली के लिए आसान रहेगी। फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव के ऐलान के दिन यह कहते हुए उतरने का संकेत भी दिया था कि मैं अभी मरा नहीं हूं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें