Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Encounter with terrorists in Udhampur one soldier injured several terrorists trapped
उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान घायल; सेना के जाल में फंसे कई आतंकी

उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान घायल; सेना के जाल में फंसे कई आतंकी

संक्षेप: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और किश्तवाड़ में अलग-अलग आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक उधमपुर में एक सैनिक घायल हुआ है। वहीं दोनों जगहों पर 7 आतंकियों को घेर लिया गया है।

Sat, 20 Sep 2025 08:48 AMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुबह-सुबह आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का कम से कम एक जवान घायल हो गया। वहीं सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। इसके अलावा किश्तवाड़ में शुक्रवार शाम हुई मुठभेड़ में भी कम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया गाय है। माना जा रहा है कि उधमपुर में फंसे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं।

जानकारी के मुताबिक उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और पुलिस ने मिलकर अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकियों ने भी गोलीबारी की। ऐसे में एक सेना का जवान जख्मी हो गया।

जम्मू आईजीपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बताया कि एसओजी, पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। वहीं किश्तवाड़ में भी सर्च ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ही खुफिया एजेंसियों ने किश्तवाड़ में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी दी थी। कई घंटे तक तलाशी के बाद 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई।

सेना का कहना है कि किश्तवाड़ में अब भी रह-रहकर गोलीबारी हो रही है। बता दें कि जून में उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में ही हैदर नाम के जैश के एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था। वह इस इलाके में चार साल से ऐक्टिव था। इसके अलावा 25 अप्रैल को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान इसी इलाके में एक सैनिक भी शहीद हो गया था।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।