Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Encounter with terrorists in Kupwara Jammu and Kashmir security forces surrounded the area

घुसपैठ की फिराक में थे आतंकी, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घेरा; जारी है मुठभेड़

  • अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तंगधार इलाके में खुशाल पोस्ट पर गोलीबारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कुपवाड़ाWed, 28 Aug 2024 06:12 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तंगधार इलाके में खुशाल पोस्ट पर गोलीबारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, छह हथगोले जब्त

विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए छह हथगोले बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि लोअर कृष्णा घाटी सेक्टर के सिंधरा के दचिन टॉप इलाके में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त तलाशी दल ने इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया। उन्होंने कहा कि पुख्ता जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया और अंतिम सूचना मिलने तक यह जारी था।

एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया और आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तीनों की पहचान करेवा कॉलोनी बिजबेहरा निवासी उमाइक मुश्ताक जरगर, डार मोहल्ला अरवानी के इशफाक अहमद डार और डार मोहल्ला अरवानी निवासी शाहिद अहमद गधनजी के रूप में हुई है।

इनकी गिरफ्तारी से जिले में आतंकवादी गतिविधियों को तगड़ा झटका लगा है। उनके पास से एक पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 23 पिस्तौल राउंड और दो ग्रेनेड बरामद किए गए। ये गिरफ्तारियां वोपजान इलाके में सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा नाका चेकिंग के दौरान की गईं।

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें