पुतिन से तब मिलूंगा जब..;डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीस डील मीटिंग में जाने से पहले जेलेंस्की की नई शर्त
- Russia ukraine war updates: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किसी पुतिन के साथ किसी भी मीटिंग के पहले एक शर्त रख दी है। उन्होंने कहा कि वह पुतिन से तभी मिलेंगे जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक साझा प्लान पर सहमत हो जाएंगे।

पिछले तीन सालों से चल रहे यूक्रेन युद्ध में अब शांति समझौते की चर्चाएं तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच पीस डील को लेकर फोन पर बातचीत हो चुकी है। इन दोनों नेताओं के जल्दी ही मिलने की उम्मीद है। लेकिन इस पीस डील के पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि वह पुतिन से तभी मुलाकात करेंगे, जब वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक संयुक्त योजना पर सहमत नहीं हो जाते।
यूक्रेनी राष्ट्रपति के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ही यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करवा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्र्पति भी लगातार इसी रास्ते पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। युद्ध शुरू होने के समय से लेकर अब तक बाइडेन प्रशासन यूक्रेन युद्ध को बढ़ाने का काम कर रहा था लेकिन ट्रंप के आने से ही इस युद्ध के खत्म होने के आसार नजर आने लगे हैं। शपथ ग्रहण से पहले भी ट्रंप लगातार इस युद्ध के खिलाफ बयान देते रहे हैं। उनका कहना था कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता।
राष्ट्रपति जेलेंस्की के हाल ही में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बैठक के दौरान वेंस जेलेंस्की को ट्रंप के प्लान के बारे में कुछ जानकारी दे सकते हैं। जेलेंस्की इससे पहले भी कह चुके हैं कि यूक्रेन के बिना अगर कोई डील होती है तो वह उस पर सहमत नहीं होंगे। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हर बार यह कहा गया है कि पुतिन के साथ यूक्रेन मुद्दे पर जब भी चर्चा होगी तब यूक्रेन भी उस मीटिंग में हिस्सा होगा।
कुछ समय पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की थी। दोनों वैश्विक नेताओं ने युद्ध को रोकने को लेकर एक सकारात्मक बातचीत की। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस फोन कॉल के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि पुतिन भी यूक्रेन में मारे जा रहे लोगों को लेकर चिंतित है। वह भी इसे जल्द से जल्द बंद करना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।