Will there be terrorist attacks in America now Iran had warned Donald Trump about sleeper cells अब अमेरिका में होंगे आतंकवादी हमले? ईरान ने ट्रंप को दी थी स्लीपर सेल की चेतावनी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Will there be terrorist attacks in America now Iran had warned Donald Trump about sleeper cells

अब अमेरिका में होंगे आतंकवादी हमले? ईरान ने ट्रंप को दी थी स्लीपर सेल की चेतावनी

व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाओं के बीच, ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह ईरान के साथ कूटनीतिक वार्ता फिर से शुरू करना चाहता है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ईरान के साथ 'युद्ध नहीं चाहता।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 June 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
अब अमेरिका में होंगे आतंकवादी हमले? ईरान ने ट्रंप को दी थी स्लीपर सेल की चेतावनी

ईरान के खिलाफ अमेरिकी का कार्रवाई बड़े संघर्ष के संकेत दे रही है। अब खबर है कि G7 शिखर सम्मेलन के दौरान ही ईरान ने अमेरिका को परमाणु ठिकानों पर हमले को लेकर चेतावनी दे दी थी। रविवार को अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले किए हैं। वहीं, ईरान और इजरायल के बीच लगातार संघर्ष जारी है।

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संदेश भेजा था कि अगर परमाणु ठिकानों पर हमले किए गए, तो वह अमेरिका में अपने स्लीपर सेल सक्रिय कर देगा ताकि आतंकवादी हमले कराए जा सकें। चैनल ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह बात कही है।

हमलों के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान के प्रमुख परमाणु केंद्रों को 'पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है।'

व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाओं के बीच, ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह ईरान के साथ कूटनीतिक वार्ता फिर से शुरू करना चाहता है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ईरान के साथ 'युद्ध नहीं चाहता।' ट्रंप ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर तेहरान ने अमेरिकी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो और हमले होंगे।

ईरान का क्या प्लान

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि कूटनीति का दौर बीत गया और उनके देश को आत्मरक्षा का अधिकार है। उन्होंने तुर्किये में प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'अमेरिका में युद्धोन्मादी, अराजक प्रशासन इस आक्रामक कृत्य के खतरनाक और दूरगामी प्रभावों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है।'

अरागची ने कहा, 'अमेरिका ने सारी हदें पार कर दी हैं और कल रात जो हुआ वह सबसे खतरनाक था। कल रात को उन्होंने (अमेरिका) परमाणु केंद्रों पर हमला करके सारी हदें पार कर दीं।' उन्होंने कहा कि वह तत्काल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मॉस्को रवाना होंगे क्योंकि अमेरिका इजराइल के साथ क्षेत्रीय युद्ध में कूद गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।