पत्नी सेक्स के लिए मांगती है पैसे, पति ने सुनाया दुखड़ा; अदालत तक पहुंची बात
- साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, हाओ (बदला हुआ नाम) नाम के शख्स को तलाक के लिए मंजूरी दे दी है, क्योंकि उसकी पत्नी शुआन ने सेक्स के लिए मना कर दिया था। दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी और कपल के दो बच्चे भी हैं।
ताइवान में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने आरोप लगाए हैं कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले कैश या नकदी की मांग करती है। खबर है कि शख्स ने कोर्ट में तलाक के लिए भी याचिका दाखिल की थी, जिसे स्वीकार कर लिया है। कहा जा रहा है कि महिला इससे पहले पति से अलग होने का भी विरोध कर रही थी, जिसके बाद मामला अदालत तक पहुंचा। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 2014 में खबरें आई थीं कि ताइवान में ही एक महिला पति से सेक्स, बातचीत और भोजन के बदले कैश की मांग करती थी।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, हाओ (बदला हुआ नाम) नाम के शख्स को तलाक के लिए मंजूरी दे दी है, क्योंकि उसकी पत्नी शुआन (बदला हुआ नाम) ने सेक्स के लिए मना कर दिया था। दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी और कपल के दो बच्चे भी हैं। हाओ का दावा है कि पत्नी ने साल 2017 में महीने में सिर्फ एक बार सेक्स की शर्त लगा दी थी और साल 2019 में बगैर कोई कारण बताए पूरी तरह से उसे नकार दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, हाओ का कहना है कि शुआन ने अपने रिश्तेदारों के सामने उसे 'बहुत मोटा' और 'अयोग्य' बताया है। खास बात है कि हाओ ने साल 2021 में भी तलाक के लिए आवेदन दिया था, लेकिन शुआन ने रिश्ता सुधारने की कोशिश का वादा किया था। इसके बाद केस वापस ले लिया गया और पति ने पत्नी ने नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्टर करा ली। खबर है कि इसके बाद फिर शुआन ने हाओ के परेशान करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जब भी वह पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था या बात करना चाहता था, तो वह पैसे लेने लगी।
अखबार से बातचीत में हाओ का कहा है कि उसने इस साल फिर तलाक के लिए उसके खिलाफ मुकदमा किया है। उन्होंने बताया कि बीते दो सालों से दोनों के बीच कोई बात नहीं है और अगर बहुत जरूरी होता है, तो सिर्फ मैसेजिंग ऐप के जरिए बात होती है। कपल ने काउंसलिंग की भी मदद ली थी, लेकिन उसका खास असर नहीं हुआ। सुनवाई के दौरान जज ने हाओ के तलाक के अनुरोध को स्वीकार कर दिया।
खास बात है कि शुआन तलाक नहीं लेना चाहती थी और उसने बड़े कोर्ट में अपील दाखिल की। हालांकि, यहां भी उसकी अपील खारिज हो गई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।