कमला हैरिस ने टिम वॉल्ज को ही क्यों चुना अपना साथी? ट्रंप की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें
- कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज को अपने रनिंग मेट के रूप में चुना है। यानी टिम वॉल्ज डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल कर ली। इसी के साथ वह देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अफ्रीकी महिला बन गई हैं। अपनी उम्मीदवारी हासिल करते ही कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपने साथी की घोषणा कर दी। कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज को अपने रनिंग मेट के रूप में चुना है। यानी टिम वॉल्ज डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।
59 वर्षीय कमला हैरिस का नवंबर में होने वाले आम चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति तथा रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना था। ट्रंप ने एक समय अपने आलोचक रहे और बाद में करीबी सहयोगी बन गए वेंस पर भरोसा जताया है। वेंस (39) 2016 में अपने संस्मरण ‘हिलबिली एलेजी’ के प्रकाशन के साथ खबरों में आए थे। उन्हें 2022 में सीनेट में चुना गया था।
कमला हैरिस ने टिम वॉल्ज को ही क्यों चुना?
विश्लेषकों का मानना है कि हैरिस और वॉल्ज की जोड़ी डेमोक्रेटिक पार्टी को मिडवेस्ट में मजबूत करने में मदद करेगी, जहां वॉल्ज का प्रभाव काफी ज्यादा है। वॉल्ज का मिलिट्री बैकग्राउंड और एजुकेशन सेक्टर में उनके अनुभव से पार्टी को विविध मतदाताओं को आकर्षित करने में सहायता मिल सकती है। हैरिस ने वॉल्ज को इसलिए भी चुना है क्योंकि उनकी ग्रामीण, श्वेत मतदाताओं के बीच अच्छी पकड़ है। इससे डेमोक्रेटिक पार्टी को ग्रामीण मतदाताओं का वोट हासिल करने में मदद मिल सकती है। 60 वर्षीय वॉल्ज अमेरिकी सेना के नेशनल गार्ड रह चुके हैं। इसके अलावा, वह टीचर भी रह चुके हैं। वॉल्ज को 2006 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन-झुकाव वाले मिनेसोटा जिले के लिए चुना गया था। 2018 में मिनेसोटा के गवर्नर चुने जाने से पहले वह 12 साल तक सांसद रहे थे।
बेहद अनुभवी हैं मिनेसोटा के गवर्नर
टिम वॉल्ज ने मिनेसोटा के गवर्नर के रूप में अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए हैं। उनके नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उनकी इस क्षमता को देखते हुए हैरिस ने उन्हें अपने साथी उम्मीदवार के रूप में चुना। वॉल्ज का सैन्य और शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव है। एक शिक्षक और नेशनल गार्ड के सदस्य के रूप में उनकी सेवा ने उन्हें जनता के विभिन्न वर्गों के साथ काम करने का अनुभव दिया है। हैरिस का मानना है कि वॉल्ज का यह अनुभव उन्हें एक समावेशी और प्रभावी नेता बनाएगा।
टिम वॉल्ज को एक मध्यमार्गी डेमोक्रेट के रूप में जाना जाता है। उनकी नीतियां और दृष्टिकोण विभिन्न राजनीतिक धड़ों के बीच संतुलन बनाने में सक्षम हैं। यह हैरिस की टीम को चुनावी दौड़ में व्यापक समर्थन दिला सकता है। वॉल्ज ने अपने कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया है। ये सभी मुद्दे हैरिस के अभियान के मुख्य स्तंभ हैं। वॉल्ज के इन मुद्दों पर किए गए कार्य को देखते हुए, उन्हें साथी उम्मीदवार बनाना एक रणनीतिक कदम है। मिनेसोटा से वॉल्ज का चयन उत्तरी राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी की पकड़ मजबूत कर सकता है। यह क्षेत्रीय संतुलन और विभिन्न मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है।
इन मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं वॉल्ज
गवर्नर के रूप में, वॉल्ज ने एक प्रगतिशील एजेंडा आगे बढ़ाया है जिसमें निःशुल्क स्कूल भोजन, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लक्ष्य, मध्यम वर्ग के लिए टैक्स कटौती और मिनेसोटा के श्रमिकों के लिए विस्तारित सवेतन अवकाश शामिल हैं। वॉल्ज लंबे समय से महिलाओं के प्रजनन अधिकारों की वकालत करते रहे हैं। हालांकि अमेरिकी सदन में एक ग्रामीण जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कृषि हितों की रक्षा की लेकिन बंदूक अधिकारों का समर्थन करते हुए रूढ़िवादी झुकाव भी दिखाया।
जमैका और भारत से आए अप्रवासियों की बेटी कमला हैरिस ने एक लोकप्रिय मिडवेस्टर्न राजनेता को अपने साथ जोड़ा है। वॉल्ज का गृह राज्य राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट्स के लिए मजबूती से वोट करता है, लेकिन विस्कॉन्सिन और मिशिगन के करीब है। ये दोनों ही राज्य महत्वपूर्ण युद्धक्षेत्र हैं। इन राज्यों को इस साल के चुनाव को तय करने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में वॉल्ज को व्यापक रूप से श्वेत, ग्रामीण मतदाताओं से जुड़ने में कुशल माना जाता है। इन मतदाताओं ने हाल के वर्षों में व्हाइट हाउस के लिए हैरिस के प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के लिए व्यापक रूप से मतदान किया है। हैरिस को उम्मीद है कि वॉल्ज का व्यापक नेशनल गार्ड करियर, हाई स्कूल फ़ुटबॉल कोच के रूप में सफल कार्यकाल और उनके डैड जोक वीडियो ऐसे मतदाताओं को आकर्षित करेंगे जो अभी तक व्हाइट हाउस में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को नहीं देखना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।