What is the order regarding BAPS Hindu temple in a Muslim country Rules have been changed on Eid मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर को लेकर क्या आदेश? ईद पर बदला गया है नियम, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़What is the order regarding BAPS Hindu temple in a Muslim country Rules have been changed on Eid

मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर को लेकर क्या आदेश? ईद पर बदला गया है नियम

  • लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद को देखते हुए अबू धाबी पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अबू धाबी पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं मिलेगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर को लेकर क्या आदेश? ईद पर बदला गया है नियम

अबू धाबी में बने बीएपीएस हिंदू मंदिर को लेकर ईद अल-फितर की छुट्टियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ने की संभावना है। लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद को देखते हुए अबू धाबी पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अबू धाबी पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर में आने के लिए लोगों को मंदिर के ऐप या वेबसाइट के जरिए पहले से पंजीकरण कराना होगा और उसी के मुताबिक अपने तय समय पर पहुंचना होगा।

2024 के ईद वीकेंड में उमड़ी थी भारी भीड़

बिना रजिस्ट्रेशन आने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, क्योंकि सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को देखते हुए मंदिर की क्षमता सीमित रखी गई है। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, 2024 में ईद वीकेंड पर 60,000 से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे थे। उस समय बिना बुकिंग सिस्टम के कारण भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया था, जिसके चलते पुलिस और स्वयंसेवकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार सख्त नियम लागू किए गए हैं।

आ चुके हैं 22 लाख से अधिक श्रद्धालु

मंदिर प्रबंधन ने यह भी बताया कि अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं, जिससे इसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक लोकप्रियता साफ झलकती है। अबू धाबी का बीएपीएस हिंदू मंदिर संयुक्त अरब अमीरात में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है, जिसका उद्घाटन इसी साल हुआ था। इस्लामिक देश में हिंदू आस्था के प्रतीक इस मंदिर को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। खासकर छुट्टियों में यहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें