अमेरिका में पहली बार संप्रभु धन कोष, कई देशों से पंगा ले ट्रंप ने गठन का दिया आदेश; फायदे क्या
इसके जरिए किए गए विविध निवेश देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए धन जुटाने के लिए किया जाता है।
अमेरिका में पहली बार संप्रभु धन कोष (US sovereign wealth fund) बनाने का फैसला किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए U.S. sovereign wealth fund की स्थापना के लिए एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए। उन्होंने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल अमेरिका में TikTok को चालू रखने के लिए किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
ट्रम्प ने सोमवार को ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि इस देश के पास एक संप्रभु धन कोष हो। मुझे लगता है कि थोड़े समय में ही हमारे पास एक सबसे बड़ा धन कोष होगा।" बड़ी बात यह है कि ट्रंप ने इस कोष की स्थापना का फैसला ऐसे समय में किया है, जब उन्होंने पड़ोसी कनाडा और मैक्सिको के साथ-साथ ग्रीनलैंड, दक्षिण अफ्रीका और चीन के साथ टैरिफ से लेकर अन्य मुद्दों पर पंगा ले रखा है।
क्या है संप्रभु धन कोष
संप्रभु धन कोष संघीय सरकार के स्वामित्व वाला एक निवेश कोष है, जिसमें स्टॉक, बॉन्ड, संपत्ति या अन्य वित्तीय संपत्तियां शामिल होती हैं। इसका उपयोग राजमार्गों, हवाई अड्डों, विनिर्माण केंद्रों, चिकित्सा अनुसंधान आदि के विकास में निवेश करने के लिए किया जाता है। इसके जरिए किए गए विविध निवेश देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए धन जुटाने के लिए किया जाता है। गैर-पश्चिमी देशों,खासकर तेल समृद्ध देशों में यह सबसे आम है। इनमें अबू धाबी, चीन, नॉर्वे, सिंगापुर और सऊदी अरब शामिल हैं। नॉर्वे का सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, अबू धाबी का निवेश प्राधिकरण, सिंगापुर का टेमासेक होल्डिंग्स और जीआईसी संप्रभु धन कोष के कुछ उदाहरण हैं।
अगले 12 महीनों में स्थापना
अमेरिकी ट्रेजरी के सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा, "हम अगले 12 महीनों के भीतर इसे स्थापित करने जा रहे हैं।" हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके लिए धन कहां से आएगा। अधिकांश देशों में इस कोष का निर्माण बजट अधिशेष का उपयोग करके किया जाता है। अमेरिका ने पिछले 50 वर्षों में केवल पांच बार ही यह उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा कि हम अगले 12 महीनों में इस कोष को खड़ा करने जा रहे हैं। बेसेंट ने कहा, "हम अमेरिकी लोगों के लिए यू.एस. बैलेंस शीट के परिसंपत्तियों का मोनेटाइजेशन करने जा रहे हैं। हमारे पास इस देश में मौजूद लिक्विड एसेट का एक कॉम्बिनेशन होगा, जिसे हम अमेरिकी लोगों के इस्तेमाल के लिए एक साथ लाने के लिए काम करेंगे।" राष्ट्रपति ट्रम्प ने संकेत दिया है कि इस फंड की पहली खरीद टिकटॉक हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।