चारों भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सांसद दोबारा निर्वाचित हुए
अमेरिकी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन प्रतिनिध सभा के लिए चुनाव लड़े चारों भारतीय मूल के प्रत्याशियों - डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी समुदाय पहली बार एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है और दोनों -डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन- पार्टियों ने समुदाय के 18 लाख मतदाताओं को लुभाने के लिए कई कदम उठाए क्योंकि फ्लोरिडा, जॉर्जिया, मिशिगन, नार्थ कैरोलिना, टेक्सास और पेनसिल्वेनिया जैसे कांटे की लड़ाई वाले राज्यों में जीत के लिए समुदाय के मत अहम हैं।

कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग शुरू हुए कई घंटे बीत चुके हैं। डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं। ट्रंप को जहां 213 वोट्स मिले हैं तो वहीं, जो बाइडेन को 238 सीटें मिली हैं। काउंटिंग शुरू के कई घंटों बाद अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय-अमेरिकी नेता श्रीनिवास प्रेस्टन कुलकर्णी टेक्सास से चुनाव हारे
भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी अमेरिकी कांग्रेस के लिये हुए चुनाव में टेक्सास के 22वें जिले से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ताजा चुनाव नतीजों के अनुसार नेहल्स को तीन नवंबर को हुए चुनाव में 204,537 यानी 52 प्रतिशत जबकि कुलकर्णी को 175,738 यानी 44 प्रतिशत वोट मिले। लुइसियाना में जन्मे कुलकर्णी (41) अगर चुनाव जीत जाते तो वह टेक्सास सीट से कांग्रेस प्रतिनिधि चुने जाने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाते।
चुनाव के नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता है और विभिन्न देशों में लोग बेसब्री से चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। महीनों से दुनिया भर में अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे जीत मिलेगी। मुकाबले के रोमांचक होने के साथ ही लोगों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि व्हाइट हाउस के लिए नजदीकी मुकाबले को देखते हुए हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा।
ट्रंप के विरोध में व्हाइट हाउस के नजदीक जमा हुए प्रदर्शनकारी
अमेरिका में राष्ट्रपति के अधिकारिक निवास व्हाइट हाउस से महज कुछ दूरी पर स्थित ब्लैक लाइव मैटर प्लाजा पर एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी मंगलवार रात को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने के लिए एकत्र हुए। वहीं सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन की सड़कों पर मार्च निकाला और कई बार यातायात को बाधित किया एवं पटाखे जलाए। न्यूयॉर्क शहर से लेकर सिएटल तक कई छिट-पुट प्रदर्शन हुए, लेकिन मतदान समाप्त होने के कुछ घंटों बाद पूरे अमेरिका में कुल मिलाकर गंभीर हिंसा या अशांति के संकेत नहीं मिले।
ट्रंप अब भी 213 पर ही हैं, जबकि बाइडेन आगे हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन 238 इलेक्टोरल वोट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। ट्रंप अब भी 213 पर ही हैं।
ट्रंप से काफी आगे निकले बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन 236 इलेक्टोरल वोट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। ट्रंप अब भी 213 पर ही हैं।
हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे- ट्र्ंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वोटों की गिनती में कई जगह फ्रॉड हो रहा है। राष्ट्र के साथ बड़ा फ्रॉड हो रहा है। हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इलेक्शन जीतेंगे।
ट्रंप पीसी को संबोधित कर रहे हैं
डोनाल्ड ट्रंप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम जीत की ओर हैं। फ्लोरिडा, टेक्सस में बड़ी जीत हासिल की है। हम जीत रहे हैं।
बाइडेन की बढ़त बरकरार
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन 223 इलेक्टोरल वोट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। ट्रंप 213 पर हैं।
US Democratic presidential nominee #JoeBiden ahead with 220 electoral votes, Donald Trump at 213: Reuters https://t.co/qdFed8ELZY
— ANI (@ANI) November 4, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रोचक हुआ मुकाबला
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतों की गिनती जारी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार 220 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के खाते में फिलहाल 213 वोट आता दिख रहा है।
ट्रंप ने लगाया वोट चोरी का आरोप, ट्विवटर ने ब्लॉक किया
मतगणना के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बहुत आगे चल रहे हैं, लेकिन वे लोग चुनाव में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट को ट्विटर की ओर से ब्लॉक कर दिया गया है और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है।
We are up BIG, but they are trying to STEAL the Election. We will never let them do it. Votes cannot be cast after the Polls are closed!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
बाइडेन से अब सिर्फ 11 वोट पीछे है ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब सिर्फ 11 वोटों का अंतर है। 538 इलेक्टोरल कॉलेज सीट में से बाइडेन 224 और ट्रंप 212 पर जीत दर्ज कर चुके हैं। व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत दर्ज करनी होगी।
वाशिंगटन में भी बाइडेन की जीत
जो बाइडेन ने वाशिंगटन, ओरेगन, कैलिफोर्निया और इलिनोइस में जीत हासिल की।
राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरेल वोट में अभी कौन कहां
राष्ट्रपति चुनाव में अभी कौन कहां (हिन्दुस्तान टाइम्स के आंकड़ों के मुताबिक)
डोनाल्ड ट्रंप
इलेक्टोरल वोट - 118
वोट प्रतिशत - 48.63%
मतगणना - 56,792,268
जो बिडेन
इलेक्टोरल वोट -209
वोट प्रतिशत - 49.73%
मतगणना - 58,085,505
नोट: राष्ट्रपति का चुनाव जीतने जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है। कुल इलेक्टोरेल वोट की संख्या 538 है।
न्यू हैम्पीशायर में बाइडेन की जीत
जो बाइडेन ने न्यू मैक्सिको और न्यू हैम्पीशायर में जीत हासिल की। इसके अलावा, वो न्यूयॉर्क, मासचुसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, कोलोराडो में जीत दर्ज कर चुके हैं।
उटाह में ट्रंप की जीत
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उटाह, नब्रास्का और लूसियाना में जीत हासिल की।
ट्रंप की साउथ कैरोलिना में भी जीत
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ डकोटा, नॉर्थ डकोटा, अर्कांसस, टेनेसी, वेस्ट वर्जीनिया, ओक्लाहोमा, केंटकी और इंडियाना के अलावा साउथ कैरोलिना और अलबामा को जीता।
साउथ और नॉर्थ डकोटा में ट्रंप का जलवा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ डकोटा और नॉर्थ डकोटा में जीत हासिल की, जबकि जो बाइडेन ने कोलोराडो और कनेक्टिकट में जीत का परचम लहराया।
US President #DonaldTrump wins South Dakota and North Dakota. #JoeBiden wins Colorado and Connecticut: Reuters https://t.co/Vi6lD3w192
— ANI (@ANI) November 4, 2020
इलिनोइस में बाइडेन तो अर्कनसास में ट्रंप की जीत
- इलिनोइस और रोड आइलैंड में जो बाइडेन ने जीत दर्ज की। वहीं, अर्कनसास में डोनाल्ड ट्रंप जीतने में सफल रहे। 2016 में भी 6.57 फीसदी वोट के साथ ट्रंप यहां जीते थे।
राष्ट्रपति चुनाव में अभी कौन कहां
राष्ट्रपति चुनाव में अभी कौन कहां (हिन्दुस्तान टाइम्स के आंकड़ों के मुताबिक)
डोनाल्ड ट्रंप
इलेक्टोरल वोट - 92
वोट प्रतिशत - 50.67%
मतगणना - 22,289,504
जो बिडेन
इलेक्टोरल वोट -119
वोट प्रतिशत - 47.97%
मतगणना - 21,100,494
नोट: जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है।
कहीं ट्रंप जीत रहे तो कहीं बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा, मिसिसिपी, अर्कनसास, ओक्लाहोमा और टेनेसी में जीत हासिल की है, जबकि जो बिडेन ने कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड को जीता है।
डेलावेयर में बाइडेन की जीत
जो बाइडेन ने अपने गृह राज्य डेलावेयर में दर्ज की जीत। वह न्यू जर्सी, मेरी लैंड और कोलंबिया में आगे चल रहे हैं, वहीं ट्रंप ओकलाहोमा में आगे चल रहे हैं।
ट्रंप और बाइडेन में कांटे की टक्कर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया में तो जो बाइडेन ने वर्जीनिया में जीत हासिल कर ली है।
इंडियाना में ट्रंप की जीत तो वरमोंट में बाइडेन ने मारी बाजी
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने इंडियाना और केंटुकी में जीत हासिल की। वहीं, बाइडेन की वरमोन्ट में जीत दर्ज की है।
वोटिंग से जुड़े अपडेट्स
अलबामा, कनेक्टिकट, डेलावेयर, फ्लोरिडा, इलिनोइस, मेन, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिसिसिपी, मिसौरी, न्यू हैम्पशायर, न्यू जर्सी, ओक्लाहोमा, पेंसिल्वेनिया, रोड आइलैंड और टेनेसी में स्थानीय समयानुसार 6.30 बजे वोटिंग बंद हो जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: 6 राज्यों में वोटिंग हुई समाप्त
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में छह राज्यों में शाम सात बजे वोटिंग समाप्त हो गई। जिन राज्यों में मतदान समाप्त हो चुका है, उनमें दक्षिण कैरोलिना, जॉर्जिया, इंडियाना, केंटकी, वेमोरंट और वर्जीनिया शामिल हैं। वहीं फ्लोरिडा और न्यू हैम्पशायर में भी ज्यादातर मतदान केंद्र पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है, जबकि कुछ जगहों पर स्थानीय समय के अनुसार रात आठ बजे तक वोटिंग होगी।
तमिलनाडु के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिये विशेष प्रार्थना
मेरिका में जारी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम गांव के लोगों ने मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। हैरिस इस छोटे से गांव से संबंध रखती हैं। राज्य के तिरुवरूर जिले में स्थित इस गांव में कई जगह पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें हैरिस को जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
मेलानिया ट्रंप ने वोट डाला
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाल दिया है।
United States First Lady Melania Trump casts her vote in Florida.#USPresidentialElections2020 pic.twitter.com/k2NBs0iFXI
— ANI (@ANI) November 3, 2020
बड़ी संख्या में लोग मतदान करने निकले
अमेरिका में पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक आरोप-प्रत्यारोप वाले राष्ट्रपति चुनावों में से एक के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए निकले और कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गई। इस चुनाव में राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच करीब 10 करोड़ अमेरिकी पूर्व-मतदान में अपना वोट डाल चुके हैं और माना जा रहा है कि देश के एक सदी के इतिहास में इस बार सर्वाधिक मतदान हो सकता है। इस साल करीब 23.9 करोड़ लोग मताधिकार के योग्य हैं ।