Hindi Newsविदेश न्यूज़US Now Hottest Country in World Will Be Great Again Donald Trump After Imposing Tariffs on India

अमेरिका दुनिया का सबसे 'हॉट' देश, फिर बनेंगे महान; भारत पर टैरिफ लगाने के बाद बोले ट्रंप

भारत पर टैरिफ और जुर्माने की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि अमेरिका अब दुनिया का सबसे हॉट देश है, हम फिर से महान बनेंगे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 July 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका दुनिया का सबसे 'हॉट' देश, फिर बनेंगे महान; भारत पर टैरिफ लगाने के बाद बोले ट्रंप

भारत पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को अमेरिका को फिर से "महान और समृद्ध" बनाने वाला कदम बताया है। ट्रंप ने कहा कि अब हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं। एक साल पहले अमेरिका मरा हुआ देश था, अब हॉट देश बन चुका है।

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, “दशकों तक अमेरिका पर टैरिफ थोपे जाते रहे और साथ ही बेहद मूर्ख, कमजोर और भ्रष्ट नेताओं की वजह से हमारे देश के भविष्य और अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा था।” उन्होंने दावा किया कि अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और अमेरिका ने इन टैरिफ के हमलों का “सफलता से जवाब” दिया है। ट्रंप ने कहा, “एक साल पहले अमेरिका मरा हुआ देश था, लेकिन अब यह दुनिया का सबसे ‘हॉट’ देश बन चुका है। सभी को बधाई!”

भारत पर टैरिफ और रूस से व्यापार पर जुर्माना

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा रूस से व्यापार करने पर भी एक अघोषित दंड लगाया जाएगा। टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होगा। घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत की टैरिफ दरें “दुनिया में सबसे ऊंची” हैं और यहां की “गैर-आर्थिक व्यापार बाधाएं” अत्यधिक और आपत्तिजनक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन भारी शुल्कों के कारण अमेरिका ने बीते वर्षों में भारत के साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक पर क्या है भारत सरकार की रणनीति? एक बात पर जोर
ये भी पढ़ें:भारत के बाद ट्रंप ने ब्रिक्स के एक और देश पर लगाया 50% टैरिफ, जज को भी किया बैन

भारत सरकार की प्रतिक्रिया

अमेरिकी टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार ने कहा कि वह इस घोषणा को गंभीरता से ले रही है और इसके “प्रभावों का अध्ययन कर रही है।” वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और अमेरिका बीते कुछ महीनों से एक “न्यायसंगत, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते” को अंतिम रूप देने की दिशा में बातचीत कर रहे हैं।

मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि सरकार देश के किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के हितों की रक्षा और प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और भारत के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।