Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump trade advisor Peter Navarro says US doesnt need trade with Delhi India desperate
ट्रंप भारत से सुधार रहे रिश्ते, लेकिन सलाहकार नवारो हुए बेलगाम; फिर उगला जहर

ट्रंप भारत से सुधार रहे रिश्ते, लेकिन सलाहकार नवारो हुए बेलगाम; फिर उगला जहर

संक्षेप: पिछले कुछ हफ्तों में नवारो ने भारत पर लगातार हमला बोला है। उन्होंने भारत को ‘टैरिफ महाराजा’ करार दिया और चेतावनी दी कि अगर नई दिल्ली व्यापार वार्ता में ‘समझौता’ नहीं करती तो ‘इसका अंत भारत के लिए अच्छा नहीं होगा।

Wed, 10 Sep 2025 02:28 PMAmit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटन
share Share
Follow Us on

जहां एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके सलाहकार बेलगाम नजर आ रहे हैं। वाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के साथ अमेरिका के व्यापार संबंधों पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका को भारत के साथ ‘अनुचित’ व्यापार की कोई आवश्यकता नहीं है, जबकि नई दिल्ली अमेरिकी बाजारों, स्कूलों और नौकरियों तक पहुंचने के लिए ‘बेहद बेताब’ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पिछले कुछ सप्ताह में नवारो ने भारत के खिलाफ खासकर रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने के लिए, कई आलोचनात्मक टिप्पणियां की हैं। वाइट हाउस के व्यापार सलाहकार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।’’

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ के बीच भारत के लिए गुड न्यूज, फिच ने GDP ग्रोथ का बढ़ाया अनुमान
ये भी पढ़ें:'हमारे समय का हिटलर', मंत्रियों के साथ डिनर पर गए ट्रंप का जोरदार विरोध; VIDEO
ये भी पढ़ें:PM मोदी की सख्त चुप्पी से ही ट्रंप को मिला संदेश, कैसे खुद पड़े नरम; अब होगी बात

हालांकि, नवारो ने ‘एक्स’ पर कई पोस्ट में भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को भारत के साथ अनुचित व्यापार की जरूरत नहीं है। लेकिन भारत को अमेरिकी बाजारों तक पहुंच की सख्त जरूरत है और वह अमेरिकी नौकरियां छीनता रहेगा।’’ उन्होंने भारत की ‘आसमान छूती’ टैरिफ नीतियों को अमेरिकी नौकरियों के लिए खतरा बताते हुए कहा कि भारत रूस का तेल सस्ते में खरीदकर लाभ कमाता है, जो सीधे पुतिन की युद्ध मशीन को ईंधन प्रदान करता है। नवारो ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका भारत के साथ 50 अरब डॉलर का बड़ा व्यापार घाटा चला रहा है।

ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने अपने पिछले आरोपों को भी दोहराया कि भारत, रूस की युद्ध मशीनरी को ईंधन दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत, रूस के युद्ध कोष को ईंधन देता है। भारत संरक्षणवादी है और उसके शुल्क आसमान छू रहे हैं। अमेरिका का भारत के साथ भारी व्यापार घाटा है।’’ नवारो ने यह भी दावा किया कि ‘भारत के आसमान छूते शुल्क’ के कारण अमेरिकियों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ रही हैं।

(इनपुट एजेंसी)

Amit Kumar

लेखक के बारे में

Amit Kumar
अमित कुमार एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में नौ वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वह लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिन्दुस्तान डिजिटल के साथ जुड़ने से पहले अमित ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम किया है। अमित ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला (डिजिटल) से की। इसके अलावा उन्होंने वन इंडिया, इंडिया टीवी और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में काम किया है, जहां उन्होंने न्यूज रिपोर्टिंग व कंटेंट क्रिएशन में अपनी स्किल्स को निखारा। अमित ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा और गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार से मास कम्युनिकेशन में मास्टर (MA) किया है। अपने पूरे करियर के दौरान, अमित ने डिजिटल मीडिया में विभिन्न बीट्स पर काम किया है। अमित की एक्सपर्टीज पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, इंटरनेट रिपोर्टिंग और मल्टीमीडिया स्टोरीटेलिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है। अमित नई मीडिया तकनीकों और पत्रकारिता पर उनके प्रभाव को लेकर काफी जुनूनी हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।