Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump Tariff American Senator Says Years of Relation with india broke down in just a few months
कुछ ही महीनों में टूट गए सालों के रिश्ते, भारत संग तनाव पर ट्रंप पर भड़कीं अमेरिकी नेता

कुछ ही महीनों में टूट गए सालों के रिश्ते, भारत संग तनाव पर ट्रंप पर भड़कीं अमेरिकी नेता

संक्षेप: सीनेटर शाहीन ने वॉशिंगटन में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में अपने भाषण में कहा कि मुझे लगता है कि हमारी विदेश नीति को हमेशा अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों ने ऐसा नहीं किया है।

Wed, 10 Sep 2025 09:57 PMMadan Tiwari पीटीआई, वॉशिंगटन
share Share
Follow Us on

एक प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटर ने रूस से तेल आयात को लेकर भारत को धमकी देने के लिए ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नई दिल्ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सालों से बने रिश्ते कुछ ही महीनों में टूट गए हैं। डेमोक्रेटिक सीनेटर जीन शाहीन की यह टिप्पणी नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच तनाव के बीच आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अमेरिकी नेता और न्यू हैम्पशायर की सीनेटर शाहीन ने वॉशिंगटन में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति पर बरसते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमारी विदेश नीति को हमेशा अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों ने ऐसा नहीं किया है। इसके बजाय, उन्होंने छह दशकों के उस निवेश को खत्म कर दिया है जिसने संयुक्त राज्य अमेरिका को सम्मानित और प्रभावशाली बनाया था।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका को रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ की तरह चीन पर भी टैरिफ़ लगाना चाहिए, तो उन्होंने कहा, "हां, जरूर।'' उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि जब उन्होंने पहले चीन पर टैरिफ लगाने की बात की थी, तो चीन ने कहा था, 'ठीक है, आप ऐसा करना चाहते हैं। हम आपको जरूरी खनिज देने से मना कर देंगे। हम आपको वो सभी दूसरी चीजें देने से मना कर देंगे जो हम अमेरिका को देते हैं और जिन पर आप हम पर निर्भर हैं।"

डेमोक्रेटिक सीनेटर शाहीन ने कहा, "मुझे लगता है कि यही सब कुछ हो रहा है... और मेरे हिसाब से ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ रिश्ते बनाने की सालों की कोशिशों के बाद, ये कुछ ही महीनों में टूट गया।" उन्होंने कहा, "हम ब्राजील पर टैरिफ लगा रहे हैं, जबकि अमेरिका का ब्राजील के साथ व्यापार अधिशेष है। हम रूस से तेल आयात के कारण भारत को धमका रहे हैं, लेकिन चीन के मामले में हम मुंह फेर लेते हैं।"

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari

लखनऊ के रहने वाले मदन को डिजिटल मीडिया में आठ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। लगभग सभी प्रमुख अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर 200 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। खाली समय में लॉन टेनिस खेलना पसंद है।

और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।