Hindi Newsविदेश न्यूज़Transgender Woman In Thailand Takes Revenge crore of fraud with 73 Japanese Men after Dumped By Boyfriend

बेवफाई के बाद मर्दों से बदला लेने लगी ट्रांसजेंडर, प्यार के जाल में फंसाकर 73 लोगों से करोड़ों की ठगी

  • थाईलैंड की एक ट्रांसजेंडर महिला ने बेवफाई का बदला लेने के लिए 73 लोगों से करीब 7.35 करोड़ की ठगी कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, महिला को सालों पहले एक जापानी आदमी से प्यार हो गया था लेकिन, प्यार ज्यादा दिन नहीं टिका।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 09:24 AM
share Share

थाईलैंड की एक ट्रांसजेंडर महिला ने बेवफाई का बदला लेने के लिए 73 लोगों से करीब 7.35 करोड़ की ठगी कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, महिला को सालों पहले एक जापानी आदमी से प्यार हो गया था लेकिन, प्यार ज्यादा दिन नहीं टिका। इसके बाद उसने एक के बाद एक जापानी पुरुषों को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उनसे करोड़ों की ठगी की। पुलिस का कहना है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक जापानी व्यक्ति ने ठगे जाने की शिकायत की। जब मामले की जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। महिला को बैंकॉक से गिरफ्तार किया जा चुका है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार , थाईलैंड घूमने आए एक जापानी व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद थाई पुलिस ने जांच शुरू की कि तो पता लगा कि एमी नामक एक ट्रांसजेंडर महिला ने उससे 15 मिलियन थाई मुद्रा ठगे हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि उसने थाईलैंड में एक पर्यटक होने का नाटक किया और पुरुषों से सहानुभूति पाने के लिए झूठ बोला और उन्हें बरगलाया। उसने यह भी कबूल किया कि यह सबकुछ उसने जापानी पुरुषों से बदला लेने किया।

प्यार के जाल में फंसाती थी ट्रांसजेंडर महिला

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 36 वर्षीय जापानी व्यक्ति की मुलाकात जनवरी में थाईलैंड में हुई। उसने अपना नाम "एमी" बताया। एससीएमपी के अनुसार , उसने खुद को हांगकांग की एक पर्यटक के रूप में पेश किया, जिसने अपना पासपोर्ट और पर्स खो दिया था, और होटल के लिए भुगतान करने के लिए उससे पैसे उधार लिए। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद उसने एमी को बीमा और हेल्थ खर्चे के लिए पैसे उधार दिए, लेकिन उसने उसे कभी वापस नहीं किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को धोखा देकर उसके लिए सोना भी खरीद लिया, जिसे उसने नकदी में बदल लिया और फिर गायब हो गई।

कौन है ये ट्रांसजेंडर महिला

4 अगस्त को पुलिस ने ट्रांसजेंडर महिला उथाई नंतखान को बैंकॉक में गिरफ़्तार किया। पुलिस ने कहा कि उसने एक पर्यटक होने का नाटक किया और सहानुभूति पाने के लिए पुरुषों से झूठ बोला। वह दावा करती थी कि उसका पर्स खो गया है और उसे अपना पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए पैसे की ज़रूरत है या इलाज के लिए नकदी पाने के लिए कोविड से संक्रमित होने का नाटक करती थी। उसने पुरुषों को नकली व्यवसायों में निवेश करने के लिए भी लुभाया, बाद में दावा किया कि स्कीम फेल हो गई हैं और उनके निवेश के पैसे हड़प लिए गए हैं।

प्यार में मिला था धोखा

पुलिस ने पाया कि आरोपी के सभी पीड़ित जापानी नागरिक थे। उसने पुलिस को बताया कि उसके जापानी बॉयफ्रेंड ने उसे सालों पहले छोड़ दिया था और इस दर्द और पीड़ा ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया था। उसका कहना है कि "जब मैं कॉलेज में थी, तो मेरे जापानी बॉयफ्रेंड ने मुझे एक ट्रिप के दौरान छोड़ दिया और मुझे सारे बिल चुकाने के लिए छोड़ दिया। मैं दिल टूट गई थी। मेरे साथ एक और जापानी आदमी ने भी पैसे ठगे थे, जिसके साथ मैं पहले डेट कर चुकी थी, इसलिए मैं जापानियों से बहुत नफरत करती हूं और जापानी पुरुषों से बदला लेना चाहती हूं।"

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला ने 2011 से 2024 के बीच 73 जापानी पुरुषों से लगभग 7.35 करोड़ रुपए की की ठगी की है। अगर वह दोषी पाई जाती है तो उसे तीन साल तक की जेल हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें