Hindi Newsविदेश न्यूज़TikTok deal signed between US and China Trump says I have respect for Xi Oracle also included among investors
अब अमेरिका का हुआ टिकटॉक, चीन से बनी सहमति; ट्रंप बोले- यह युवाओं के लिए...

अब अमेरिका का हुआ टिकटॉक, चीन से बनी सहमति; ट्रंप बोले- यह युवाओं के लिए...

संक्षेप: TikTok deal signed between US and China: टिकटॉक के सौदे के कार्यकारी आदेश पर साइन होने के बाद इस चीनी सोशल मीडिया एप का अमेरिका में भविष्य निश्चित हो गया है। इस डील के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके मन में शी को लेकर काफी सम्मान है।

Fri, 26 Sep 2025 04:16 AMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अमेरिका में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक के भविष्य को पक्का कर दिया है। इस प्लेटफार्म के सौदे के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते ही दोनों देशों के बीच में यह सौदा पक्का हो गया है। इसके साथ ही महीनों से चली आ रही अनिश्चितता का भी अंत हो गया है। अब अमेरिका में इस सोशल मीडिया एप को चलाने की जिम्मेदारी अमेरिकी निवेशकों की होगी और इसके अमेरिकी वर्जन पर हक भी अमेरिका का ही होगा। इस ऐतिहासिक डील पर साइन करने के बाद ट्रंप ने कहा हमारे युवा लोग यह चाहते हैं, यह हमारे युवाओं के लिए है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वाइट हाउस में इस 14 मिलियन की खरीद के कार्यकारी आदेश पर साइन करते हुए ट्रंप ने कहा, "यह बहुत दिलचस्प है क्योंकि मैंने राष्ट्रपति शी के साथ इस मुद्दे को लेकर बहुत अच्छी बातचीत की थी। मेरे मन में उनको लेकर बहुत सम्मान है। उम्मीद है कि वह भी मेरा बहुत सम्मान करते होंगे। हमने टिकटॉक के बारे में बात की और उन्होंने हमें हरी झंडी दे दी। आप जानते हैं, यह अमेरिकी निवेशकों और अमेरिकी कंपनियों द्वारा चलाया जाएगा। महान निवेशकों द्वारा... हमारे युवा लोग भी यही चाहते थे। यह उनके लिए है। हमारे पास अमेरिकी निवेशक हैं, जो इसे संभाल रहे हैं। इनमें लैरी एलिसन और ओरेकल शामिल है। मुझे लगता है सुरक्षा और बाकी सभी चीजों में यह डील बड़ी भूमिका निभाएगी।"

गौरतलब है कि टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच में विवाद बाइडन के समय से ही शुरू हो गया था। बाइडन ने टिकटॉक का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइटडांस को आदेश जारी कर दिया था कि या तो वह अमेरिका में कंपनी का मालिकाना हक किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दें या फिर वह पूरे अमेरिका में इस पर बैन लगा देंगे। हालांकि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद उन्होंने लगातार इस डील को लेकर बाइट डांस को छूट देना जारी रखा। ट्रंप ने लगातार इस बात की पुष्टि की कि वह कंपनी के संपर्क में हैं और उसको किसी अमेरिका कंपनी द्वारा खरीदे जाने की डील फाइनल कर रहे हैं। गुरुवार को ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर साइन करके इस डील को फाइनल कर दिया है।

नई डील में क्या?

वर्तमान में टिकटॉक पर मालिकाना हक फिलहाल चीनी कंपनी बाइटडांस का ही है। हालांकि इस डील के बाद अमेरिका में इस प्लेटफार्म का एक बड़ा शेयर अमेरिकी निवेशकों के बाद चला जाएगा, जबकि इसके मालिकाना हक वाली बाइट डांस के पास इसके केवल 20 फीसदी शेयर रह जाएंगे। ट्रंप प्रशासन द्वारा इसके लिए अमेरिकी निवेशकों का एक ग्रुप तैयार किया गया है। इसमें ओरेकल, सिल्वर लेक शामिल हैं। इसके अलावा इस ऐप के अमेरिकी वर्जन के बोर्ड में बाइट डांस का केवल एक सदस्य होगा लेकिन सुरक्षा और सरकार से संबंधित फैसलों में वह भी मीटिंग से बाहर कर दिया जाएगा।

टिकटॉक के मालिकाना हक की लड़ाई क्यों?

दरअसल, चीनी एप पर लगातार डाटा चोरी और युवाओं को इन्फ्लुएंस करने का आरोप लगता रहा है। भारत सरकार ने भी चीनी एप को यही आरोप लगातार बैन कर दिया था। अमेरिका की तरफ से भी ऐसी ही शुरुआत करने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब चीन सरकार इस फैसले पर सहमत हो गई है, तो अब यह एप अमेरिकी लोगों के बीच मौजूद रहेगा।

शुरुआत में चीन सरकार ने अमेरिका में इसका मालिकाना हक मांग रही अमेरिकी सरकार के इस कदम को पूरी तरह से गलत बताया था। लेकिन सख्त रवैए को देखते हुए चीनी सरकार ने कदम पीछे खींच लिए हैं। यह डील अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह कई बार कह चुके हैं कि टिकटॉक ने उनके चुनावी अभियान को बढ़ाने में काफी मदद की है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि चीन इस डील के बदले में व्यापारिक डील में कुछ रियायत मांग सकता है।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।