सुनीता विलियम्स के बगैर अंतरिक्ष से वापस लौटा बोइंग का स्पेसक्राफ्ट, NASA बोला- बहुत सी...
- नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि इससे बहुत सी मूल्यवान सीख मिली, जो हमें भविष्य में सफलता प्रदान करेगी। मैं पिछले तीन महीनों में उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए पूरी टीम की सराहना करना चाहता हूं।
Sunita Williams News: नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में लेकर जाने वाला बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट शनिवार को वापस धरती पर लौट आया। तकनीकी दिक्कत आने के बाद स्पेसक्राफ्ट बिना किसी एस्ट्रोनॉट्स के आया है। यह आज सुबह लगभग पौने दस बजे न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर पर उतरा। इसकी लैंडिंग के बाद नासा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि इससे बहुत सी मूल्यवान सीख मिली, जो हमें भविष्य में सफलता प्रदान करेगी। मैं पिछले तीन महीनों में उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए पूरी टीम की सराहना करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हम स्टारलाइनर को सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाकर काफी खुश हैं। नासा के लिए यह एक महत्वपूर्ण परीक्षण उड़ान थी, जो हमें स्टारलाइनर सिस्टम पर भविष्य के मिशनों के लिए तैयार करने में मददगार साबित रही। नासा मुख्यालय में अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर केन बोवर्सॉक्स ने कहा, "इस पूरे उड़ान परीक्षण में हमारी टीम के किए गए काम पर मुझे काफी गर्व है और हम स्टारलाइनर की सुरक्षित वापसी देखकर खुश हैं।''
स्टारलाइनर के अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना होने के बाद सुनीता विलियम्स ने रेडियो संदेश में कहा था कि वह अपने घर जा रहा है। नासा ने बताया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को स्टारलाइनर से वापस लाना बहुत जोखिम भरा है। इसलिए, पूरी तरह से स्वचालित यह यान खाली सीट, स्टेशन पर मौजूद कुछ पुराने उपकरणों और अंतरिक्ष में पहने जाने वाले नीले रंग के वस्त्र (स्पेससूट) के साथ धरती पर लौट रहा है। अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और नौसेना के सेवानिवृत्त कैप्टन विल्मोर और विलियम्स अंतरिक्ष में अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं और मरम्मत-रखरखाव कार्य एवं प्रयोगों में मदद कर रहे हैं। वे अब अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सात अन्य यात्रियों के साथ काम कर रहे हैं।
बता दें कि स्टारलाइनर मिशन को पांच जून को लॉन्च किया गया था। यह पहली बार एस्ट्रोनॉट्स के साथ अंतरिक्ष में छह जून पहुंचा था। शुरुआत में यह मिशन हफ्तेभर का था, लेकिन इसमें तकनीकी दिक्कत आ गई। स्पेसक्राफ्ट में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हीलियम लीक हो गई और थ्रस्टर में भी दिक्कत हुई, जिसके बाद सुनीता और विल्मोर की वापसी रुक गई। कई दिनों के एनालिसिस के बाद नासा ने फैसला किया कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स अब स्टारलाइनर से वापस नहीं लौटेंगे, जबकि यह स्पेसक्राफ्ट अकेले ही वापस धरती पर आएगा। सुनीता और विल्मोर की वापसी अब अगले साल फरवरी में स्पेसएक्स के स्पेसक्राफ्ट के जरिए से होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।