Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़zelensky blamed to china to hinder the global peace conference - International news in Hindi

जेलेंस्की का आरोप, चीन और रूस पैदा कर रहे वैश्विक शांति सम्मेलन में रुकावट, क्या चीन कर रहा है युद्ध का समर्थन

रूस और यूक्रेन में युद्ध अब भी जारी है। जेलेंस्की वैश्विक शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेताओं को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने चीन पर रूस की मदद और सम्मेलन में रुकाव पैदा करने के आरोप लगाए हैं।

Admin एपी, मनीलाMon, 3 June 2024 04:34 AM
share Share

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर चीन की मदद से वैश्विक शांति सम्मेलन में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया है। जेलेंस्की एशिया के अलग-अलग देशों में क्षेत्रीय नेताओं को इस शांति सम्मेलन में शामिल होने की अपील करने के लिए  निकले हैं। इसी सिलसिले में राष्ट्रपति सोमवार को फिलीपीन में थे। यह सम्मेलन यूक्रेन में चल रहे युद्ध की स्थिति पर स्विटजरलैंड द्वारा आयोजित किया जा रहा है ताकि दुनिया भर के नेताओं का ध्यान शांति की तरफ खींचा जा सके। 


खुद जाकर दिया फिलीपीन के राष्ट्रपति को न्योता
जेलेंस्की रविवार देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच अघोषित दौरे पर मनीला पहुंचे। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर में ‘शंगरी-ला डिफेंस फोरम’ में भाग लिया था। जेलेंस्की ने सिंगापुर में आयोजित इस वार्षिक रक्षा सम्मेलन से इतर फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर से मिलने की योजना बनाई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। मुलाकात नहीं हो पाने के कारण उन्होंने व्यक्तिगत रूप से फिलीपीन जाकर मर्कोस को न्योता देने का फैसला किया। यह जानकारी फिलीपीन के अधिकारियों ने दी।

दोनो राष्ट्रपतियों नें चीन की खुलकर की आलोचना
फिलीपीन और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों ने सिंगापुर में हुए सम्मेलन में चीन की आलोचना की थी। इस सम्मेलन में अमेरिका और चीन समेत दुनियाभर के शीर्ष रक्षा और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया। यह सम्मेलन गाजा और यूक्रेन में युद्ध के बीच और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका तथा चीन में प्रभुत्व की प्रतिद्वंद्विता एवं बढ़ते तनाव के बीच आयोजित किया गया था।

जेलेंसिकी ने लगाए चीन पर आरोप
जेलेंस्की ने रविवार को सिंगापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि चीन अन्य देशों और उनके नेताओं पर स्विट्जरलैंड में आयोजित शांति सम्मेलन में शामिल नहीं होने के लिए दबाव बना रहा है। इसका उद्देश्य रूस की दबे-छुपे तरीके से मदद करना है ताकि यूद्ध के स्तर पर यूक्रेन को कमजोर किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें