ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशयमन में सड़क किनारे विस्फोट में एक जवान की मौत, नौ घायल; अल-कायद पर शक

यमन में सड़क किनारे विस्फोट में एक जवान की मौत, नौ घायल; अल-कायद पर शक

यमन के एडेन में शनिवार में सड़क किनारे हुए बम धमाके में सरकार समर्थक जवान की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने...

यमन में सड़क किनारे विस्फोट में एक जवान की मौत, नौ घायल; अल-कायद पर शक
एजेंसी, एडेनSun, 12 May 2019 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

यमन के एडेन में शनिवार में सड़क किनारे हुए बम धमाके में सरकार समर्थक जवान की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि यह हादसा एडेन प्रांत के डार सद जिले में दो गाड़ियों के काफिले के पास हुआ जिसमें 30 वर्शीय जवान की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।

एडेन की पुलिस ने इस हमले के पीछे यमन स्थित अल-कायद का हाथ बताया है और कहा है कि यह संगठन देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है। वर्ष 2015 से ही एडेन यमन की सरकार पर आधारित है लेकिन सुरक्षा बलों के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां छिटपुट घटनाएं होती रहती है।

गौरतलब है कि सऊदी-नीत अरब सैन्य गठबंधन के साथ गठबंधन करने वाली यमन की सरकार चार साल से अधिक समय से देश के नियंत्रण के लिए ईरान समर्थित शिया हौथी विद्रोहियों से लड़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें