ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअंपायर स्टेट बिल्डिंग से बस जरा सा छोटा है दुनिया का सबसे बड़ा जहाज

अंपायर स्टेट बिल्डिंग से बस जरा सा छोटा है दुनिया का सबसे बड़ा जहाज

दुनिया का सबसे बड़ा यात्री जहाज अपनी पहली यात्रा के लिए लगभग तैयार है। अरबों डॉलर की लागत से निर्मित इस जहाज की खासियत है इसका आकार, जो न्यूयॉर्क की अंपायर स्टेट बिल्डिंग से जरा सा ही छोटा है। इसका...

अंपायर स्टेट बिल्डिंग से बस जरा सा छोटा है दुनिया का सबसे बड़ा जहाज
एजेंसी,लंदन Sat, 24 Mar 2018 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया का सबसे बड़ा यात्री जहाज अपनी पहली यात्रा के लिए लगभग तैयार है। अरबों डॉलर की लागत से निर्मित इस जहाज की खासियत है इसका आकार, जो न्यूयॉर्क की अंपायर स्टेट बिल्डिंग से जरा सा ही छोटा है। इसका नाम सिंफनी ऑफ द सीज है और इसे फ्रांसीसी जहाज निर्माता कंपनी ने बनाया है। कंपनी ने इसका हस्तांतरण निजी यात्राएं आयोजित करने वाली कंपनी रॉयल कैरिबियन इंटरनेशनल को कर दिया है। बहुत जल्द यह भू-मध्य सागर में अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना होगा।

विशाल है यह जहाज
- 1.35 अरब डॉलर से ज्यादा की लागत आई इसे बनाने में 
- 2.28 लाख टन इसका वजन और लंबाई 362 मीटर है
- आठ हजार लोग इस विशालकाय जहाज में यात्रा कर सकते हैं
- 2700 केबिन हैं इस जहाज पर, दो साल का समय लगा इसे बनाने में
- 20 मीटर छोटा है न्ययॉर्क की अंपायर स्टेट बिल्डिंग से

अन्य आकर्षण
मिनी गोल्फ कोर्स, चढ़ने वाली दीवार, सर्फ सिम्युलेटर, एक संपूर्ण बास्केटबॉल कोर्ट, आइस स्केटिंग 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें