Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़What is Project Gaslight Canada arrests 6 Punjabi youths over extortions targeting South Asian businesses - International news in Hindi

कनाडा में चल रहा प्रोजेक्ट गैसलाइट क्या है? इन लोगों से जबरन वसूली, 6 पंजाबी युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार संदिग्धों में 19 वर्षीय जशनदीप कौर, गुरकरण सिंह, मानव हीर, परमिंदर सिंह, 21 वर्षीय दिवनूर अष्ट के अलावा 19 और एक 17 वर्षीय लड़का भी शामिल है। इन पर कई गंभीर आपराधिक आरोप हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाSat, 27 July 2024 03:38 PM
share Share

कनाडा की पुलिस ने 'प्रोजेक्ट गैसलाइट' के नाम से मशहूर जबरन वसूली कांड से जुड़े छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक सातवें संदिग्ध के खिलाफ कनाडा-व्यापी वारंट जारी किया गया है। यह गिरफ्तारियां एडमंटन क्षेत्र में दक्षिण एशियाई व्यवसाय मालिकों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे जबरन वसूली के मामले में की गई हैं। 34 वर्षीय मनिंदर सिंह धालीवाल के खिलाफ कनाडा-व्यापी वारंट जारी किए गए हैं, जो कि जबरन वसूली के लिए जिम्मेदार आपराधिक संगठन का नेता बताया जाता है।

गिरफ्तार संदिग्धों में 19 वर्षीय जशनदीप कौर, गुरकरण सिंह, मानव हीर, परमिंदर सिंह, 21 वर्षीय दिवनूर अष्ट के अलावा 19 और एक 17 वर्षीय लड़का भी शामिल है। इन पर कई गंभीर आपराधिक आरोप हैं। इन सातों पंजाबी युवकों पर कुल 54 आरोप हैं। एडमोंटन पुलिस सेवा (ईपीएस) वर्तमान में जबरन वसूली की इस सीरीज से जुड़ी 40 घटनाओं की जांच कर रही है, जिसमें सबसे हालिया मामला कैवनाघ में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में आगजनी का है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जुलाई को, ईपीएस और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस अधिकारियों ने दक्षिण-पूर्व एडमोंटन में छह स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसके परिणामस्वरूप पांच पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इनके बारे में माना जाता है कि वे एडमोंटन क्षेत्र में दक्षिण एशियाई व्यापार मालिकों को निशाना बनाकर जबरन वसूली की योजना में शामिल थे।

ईपीएस संगठित अपराध शाखा के कार्यवाहक निरीक्षक डेविड पैटन ने कहा, "हमारे जांचकर्ताओं ने जिस मात्रा में जानकारी की समीक्षा की है, उसके दृष्टिकोण से यह ईपीएस के इतिहास में सबसे बड़ी जांच में से एक थी। इसके परिणामस्वरूप सभी आरोपियों पर पर्याप्त आरोप लगाए गए।" उन्होंने कहा, "हमारा मानना ​​है कि आज पहचाने गए व्यक्ति इस आपराधिक नेटवर्क के मुख्य सदस्य हैं; हालांकि, हम जानते हैं कि धालीवाल सक्रिय रूप से अन्य युवाओं की भर्ती कर रहा है और हम चाहते हैं कि विशेष रूप से दक्षिण एशियाई समुदाय से आने वाले माता-पिता जागरूक हों और अपने बच्चों के साथ जबरन वसूली और आगजनी के मुद्दे पर बातचीत करें।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें