ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशसऊदी अरब में पहली बार महिला एंकर ने ऑन एयर पढ़ीं खबरें

सऊदी अरब में पहली बार महिला एंकर ने ऑन एयर पढ़ीं खबरें

सऊदी अरब अपने कट्टरपंती नियमों में काफी बदलाव कर रहा है। गुरुवार को यहां पहली बार एक महिला एंकर ने ऑन एयर खबर पड़ी। सऊदी अरब की वियाम अल दखील ऑन एयर खबर पढ़ने वाली पहली महिला न्यूज एंकर बनीं है। वियाम...

सऊदी अरब में पहली बार महिला एंकर ने ऑन एयर पढ़ीं खबरें
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 23 Sep 2018 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सऊदी अरब अपने कट्टरपंती नियमों में काफी बदलाव कर रहा है। गुरुवार को यहां पहली बार एक महिला एंकर ने ऑन एयर खबर पड़ी। सऊदी अरब की वियाम अल दखील ऑन एयर खबर पढ़ने वाली पहली महिला न्यूज एंकर बनीं है। वियाम ने सरकारी चैनल सउदिया पर उमर अल नाशवान के साथ मुख्य खबरें पढ़ीं।

बता दें कि वियाम अल दखील पत्रकारिता के पेशे से ही जुड़ी हैं। लेकिन इस चैनल पर प्राइम टाइम की न्यूज को पेश करने का उनका ये पहला अवसर है। इससे पहले वह सीएनबीसी अरबिया के लिए काम कर चुकी हैं इसके अलावा बहरीन के अल अरब न्यूज चैनल के लिए न्यूज प्रजेंट कर चुकी हैं।

दरअसल सऊदी अरब में ये कदम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 के तहत उठाया गया है। यहां नौकरियों में भी महिलाओं को अब ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें