ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशऑस्कर अवॉर्ड: भारत में सुबह 5.30 बजे से देख सकते हैं समारोह

ऑस्कर अवॉर्ड: भारत में सुबह 5.30 बजे से देख सकते हैं समारोह

91वें ऑस्कर अवॉर्ड शो 2019 का आयोजन शनिवार शाम को किया जाएगा। इसका आयोजन कैलिफोर्निया के डॉल्बी थियेटर में होगा। सभी नॉमिनेटेड सितारों को इस अवॉर्ड समारोह के विजेताओं की...

Aparajitaहिटी,नई दिल्ली Sun, 24 Feb 2019 09:15 PM

डॉल्बी थियेटर में होगा समारोह

डॉल्बी थियेटर में होगा समारोह1 / 3

91वें ऑस्कर अवॉर्ड शो 2019 का आयोजन शनिवार शाम को किया जाएगा। इसका आयोजन कैलिफोर्निया के डॉल्बी थियेटर में होगा। सभी नॉमिनेटेड सितारों को इस अवॉर्ड समारोह के विजेताओं की घोषणा का इंतजार है। भारतीय समयानुसार ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 25 फरवरी को सुबह 5.30 बजे शुरू होंगे।

अवॉर्ड की खासियत

13.5 इंच की लंबाई और 8.5 पाउंड (3.85 किलो) वजन होता है इस मूर्ति का

सोने की परत चढ़ी इस प्रतिमा की आकृति एक योद्धा की है, जो फिल्म की रील पर खड़ा है, जिसे आर्ट डेको में बनाया गया है

1929 में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया

15 मिनट तक चला था पहला समारोह, वहीं साल 2002 का समारोह सबसे लंबा 4 घंटे 23 मिनट तक चला था

45 सेकेंड भाषण दे सकता है ऑस्कर समारोह के दौरान अब कोई भी विजेता 

इनके नाम हैं खास रिकॉर्ड

इनके नाम हैं खास रिकॉर्ड2 / 3

18 बार ऑस्कर समारोह को होस्ट कर चुके हैं बॉब होप, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है

32 बार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है वॉल्ट डिज्नी ने, वह सबसे ज्यादा बार ऑस्कर पाने वाले शख्स हैं

इन्होंने अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया था
स्क्रीनप्ले लेखक डुडले निकोलस पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने अवॉर्ड लेने से मना किया था। इसके बाद एक्टर जॉर्ज सी स्कॉट ने फिल्म पेटान के लिए और मार्लोन ब्रांडो ने फिल्म 'गॉडफादर' के लिए अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था।

अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय भानु अथैया

अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय भानु अथैया3 / 3

1957 के 20वें ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी की शुरुआत हुई

1983  में फिल्म गांधी के लिए भानु अथैया (पहली भारतीय) को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था