ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशVIDEO: ड्यूटी छोड़ बच्ची को बचाने दौड़ी महिला ड्राइवर, वरना हो जाती अनहोनी

VIDEO: ड्यूटी छोड़ बच्ची को बचाने दौड़ी महिला ड्राइवर, वरना हो जाती अनहोनी

अमेरिका (America) की मिल्वौकी काउंटी ट्रांजिट सेवा (Milwaukee County Transit Service) की एक महिला ड्राइवर ने एक बच्ची को बचाने के लिए अपनी ड्यूटी (Duty) की परवाह ना करते हुए यात्री बस बीच में ही रोक...

VIDEO: ड्यूटी छोड़ बच्ची को बचाने दौड़ी महिला ड्राइवर, वरना हो जाती अनहोनी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 14 Jan 2019 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका (America) की मिल्वौकी काउंटी ट्रांजिट सेवा (Milwaukee County Transit Service) की एक महिला ड्राइवर ने एक बच्ची को बचाने के लिए अपनी ड्यूटी (Duty) की परवाह ना करते हुए यात्री बस बीच में ही रोक दी। बस रोककर वह दौड़कर बच्ची के पास गई और उसे बचाया। अगर वो ऐसा ना करती तो शायद आगे का अंजाम काफी खतरनाक हो सकता था। आइए घटना को विस्तार से जानते हैं...

इरेना आइविक (Irena Ivic) नाम की महिला ड्राइवर बस में यात्रियों को लेकर जा रही थी। तभी उसकी नजर सड़क पर दौड़ रही एक बच्ची पर पड़ी, जो कि एक चौराहे पर पहुंचने वाली थी, जहां सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही चालू थी। लेकिन महिला ड्राइवर ने बस बीच में ही रोककर बच्ची की तरफ भागी और उसे गोदी में उठाकर वापस बस में ले आई। बस में एक यात्री ने अपनी जैकेट उतारकर बच्ची को ढका, जिसके बाद वो गोद में ही सो गई। बच्ची काफी डरी हुई थी और उसे ठंड भी लग रही थी।

इस महिला को सुनाई नहीं देती सिर्फ मर्दों की आवाज, जानकर चौंक जाएंगे आप

काउंटी ट्रांजिट बस सेवा ने इरेना के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया, जहां 19 महीने की बच्ची को उसके पिता को वापस लौटा दिया गया। इरेना ने कहा कि, मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं सही समय पर, सही जगह थी। वरना अंजाम कुछ भी हो सकता था। बस सेवा अधिकारियों ने बताया कि, बच्ची की मां को मानसिक बीमारी है और हो सकता है कि इसी कारण मां बच्ची का ध्यान ना रख पाई हो और बच्ची सड़क पर निकल आई। एक बयान के मुताबिक, हाल के वर्षों में 9वीं बार किसी बस ड्राइवर ने खोए हुआ या लापता बच्चे की मदद की हो।

Viral: नाइजीरियाई सिंगर ने गाया भोजपुरी सॉन्ग 'रिंकिया के पापा', यूट्यूब पर मचाई धूम

देखें वीडियो-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें