Hindi Newsविदेश न्यूज़US presidential election Kamala Harris challenge Donald Trump for debate after he calls her crazy - International news in Hindi

पीठ पीछे नहीं, मुंह पर बोल कर दिखाएं- कमला हैरिस ने ट्रंप को बहस के लिए ललकारा

कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रम्प को बहस के लिए चुनौती दी है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह इस राजनीतिक परंपरा को आगे नहीं बढ़ाएंगे और उनसे बहस नहीं करेंगे। इससे पहले ट्रंप ने हैरिस को क्रेजी कहा था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, अटलांटाWed, 31 July 2024 05:05 AM
हमें फॉलो करें

 अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी अब तक की सबसे बड़ी चुनावी रैली में कहा है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में अब हवा बदल रही है। कमला हैरिस ने ट्रंप को उनसे आमने-सामने बहस करने की चुनौती दी है। वहीं अटलांटा में हुई रैली से डेमोक्रेट्स को उम्मीद है कि इस राज्य में एक बार फिर उन्हें जीत मिल सकती है। राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनावी रेस से ना हटने तक यह मुश्किल लग रहा था। 

अटलांटा के जॉर्जिया में हुई इस रैली में संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस युवा अश्वेत मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने खचाखच भरे मैदान में लगभग 10,000 लोगों के बीच करीब 20 मिनट भाषण दिया और दावा किया है कि अमेरिकी ट्रम्प की विफल नीतियों की ओर वापस नहीं जायेंगे। हैरिस ने कहा, “अब कमान हमारे हाथ में है। हमारे सामने एक लड़ाई है... और हम इस दौड़ में कमज़ोर नहीं हैं।" कमला हैरिस ने आगे कहा, "इस रेस में दिशा बदल रही है और डोनाल्ड ट्रम्प भी इसे महसूस कर रहे हैं।"

ट्रंप ने हैरिस को कहा क्रेजी, कमला ने कहा- सामने आएं ट्रंप 
वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वह अमेरिकी चुनाव में डिबेट की राजनीतिक परंपरा को आगे नहीं बढ़ाएंगे और हैरिस के साथ बहस में हिस्सा नहीं करेंगे। इस दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। ट्रंप ने कमला को पागल और बेकार भी कहा। इस पर कमला हैरिस ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा, "ठीक है डोनाल्ड, मुझे उम्मीद है कि आप बहस के मंच पर मुझसे मिलने के बारे में सोचेंगे, क्योंकि जैसा कि कहावत है- अगर आपके पास कहने के लिए कुछ है, तो मेरे सामने आकर कहो।" 

जॉर्जिया की भूमिका रही है महत्वपूर्ण
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जॉर्जिया की भूमिका अहम रही है। हैरिस ने इस बात पर जोर देकर कहा है कि व्हाइट हाउस का रास्ता इस राज्य से होकर ही जाता है। दक्षिणी राज्य में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना के बीच ट्रम्प और उनके साथी उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जे.डी. वेंस ने घोषणा की कि वे शनिवार को अटलांटा में अपनी रैली करेंगे। वेंस ने मंगलवार को नेवादा के हेंडरसन में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हैरिस पर खतरनाक रूप से उदार होने का आरोप लगाया। वहीं ट्रम्प बुधवार को पेंसिल्वेनिया में रैली करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें