ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशभारत का ई-सिगरेट प्रतिबंधित करने का फैसला ऐतिहासिक: अमेरिका

भारत का ई-सिगरेट प्रतिबंधित करने का फैसला ऐतिहासिक: अमेरिका

नशीले पदार्थों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले एक अमेरिकी समूह ने कहा है कि ई-सिगरेट को प्रतिबंधित करने का ऐतिहासिक फैसला लेकर भारत युवाओं को इस समस्या से बचाने की लड़ाई में विश्व में अग्रणी बन गया...

भारत का ई-सिगरेट प्रतिबंधित करने का फैसला ऐतिहासिक: अमेरिका
वाशिंगटन, एजेंसीThu, 19 Sep 2019 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नशीले पदार्थों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले एक अमेरिकी समूह ने कहा है कि ई-सिगरेट को प्रतिबंधित करने का ऐतिहासिक फैसला लेकर भारत युवाओं को इस समस्या से बचाने की लड़ाई में विश्व में अग्रणी बन गया है। 

कैम्पेन फॉर टोबैको-फ्री किड्स के अध्यक्ष मैथ्यू एल मेयर्स ने कहा कि राष्ट्र भर में ई-सिगरेट की बिक्री, उत्पादन, निर्यात और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने का भारत का फैसला युवाओं को निकोटिन की लत से बचाने की दिशा में साहसिक कदम है। 

उन्होंने भारत में ई-सिगरेट की लत से युवाओं को बचाने के संबंध में लिए गए सरकार के इस निर्णायक कदम की सराहना की। मेयर्स ने कहा कि अमेरिका में ई-सिगरेट का प्रयोग महामारी की तरह बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को युवाओं के बीच इसके प्रयोग को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। 

ये भी पढ़ें: ई-सिगरेट प्रतिबंधित करने का नोट तैयार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी कानूनी सलाह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें