ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशचिंता: अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 1.31 लाख से अधिक केस, अब तक 3.61 लाख से ज्यादा मौतें

चिंता: अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 1.31 लाख से अधिक केस, अब तक 3.61 लाख से ज्यादा मौतें

सुपर पावर अमेरिका में कोरोना महामारी का कहर और गंभीर होता दिख रहा है। अमेरिका में बुधवार को एक दिन के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 1.31 लाख से अधिक नए संक्रमित मिले। इससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या...

चिंता: अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 1.31 लाख से अधिक केस, अब तक 3.61 लाख से ज्यादा मौतें
एजेंसी,वॉशिंगटनThu, 07 Jan 2021 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपर पावर अमेरिका में कोरोना महामारी का कहर और गंभीर होता दिख रहा है। अमेरिका में बुधवार को एक दिन के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 1.31 लाख से अधिक नए संक्रमित मिले। इससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.12 करोड़ से अधिक हो गई है। नए संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में वायरस से 3.61 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। मरीजों की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए फाइजर और मॉडर्ना के कोरोना टीकों के वितरण में तेजी लाने के लिए प्रांतीय और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।

दुनियाभर में 8.71 करोड़ से अधिक संक्रमित:
कोरोना महामारी से विश्वभर में अब तक 8.71 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि करीब 18.84 लाख लोगों की इससे मौत हो गई। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 8,71,97,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

ब्राजील में करीब दो लाख लोगों की मौत:
ब्राजील में वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 78.73 लाख से ज्यादा है, 1.98 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में संक्रमित होने वालों की संख्या 32.74 लाख है, जबकि 59,137 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में 11.49 लोग संक्रमित हुए और 31,368 लोगों की मौत हो गई। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 37,925 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूरोपीय देशों में कहर:
यूरोपीय देशों में कोरोना का कहर जारी है। फ्रांस में 27.63 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 66,699 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में 28.45 लाख, तुर्की में 22.83 लाख, इटली में 22.1 लाख, जर्मनी में 18.14 लाख और स्पेन में 19.82 लाख से अधिक संक्रमित मिले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या ब्रिटेन में 77,470, तुर्की 22,070, इटली 76,877, स्पेन 51,430 और जर्मनी में 37,835 है।

बांग्लादेश से आगे कनाडा:
कनाडा ने बंगलादेश को कोरोना संक्रमितों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कनाडा में 6.31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमति हुए हैं, जबकि 16,403 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 5.18 लाख को पार कर गई है और 7687 लोगों की मौत हुई।

पाक में करीब पांच लाख संक्रमित:
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 4.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 10,511 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से 4.78 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9347 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें