ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअमेरिका में हर पांचवां कैदी कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 2.54 लाख नए मामले, करीब 2800 मरीजों की मौत

अमेरिका में हर पांचवां कैदी कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 2.54 लाख नए मामले, करीब 2800 मरीजों की मौत

अमेरिका में दो-दो कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद भी इस महामारी का कहर कम नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के 2,54,680 नए मामले सामने आए हैं। वहीं,...

अमेरिका में हर पांचवां कैदी कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 2.54 लाख नए मामले, करीब 2800 मरीजों की मौत
एजेंसी,वॉशिंगटनSun, 20 Dec 2020 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में दो-दो कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद भी इस महामारी का कहर कम नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के 2,54,680 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2794 लोगों की मौत भी हुई है। अब अमेरिका के अति सुरक्षित माने जाने वाले जेलों में भी कोरोना बम फूटता नजर आ रहा है।

अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो दर सामान्य आबादी की तुलना में चार गुना अधिक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ राज्यों में आधे से अधिक कैदी संक्रमित हो गए हैं। कम से कम 2,75,000 कैदी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 1,700 से अधिक की मृत्यु हो गई है और जेलों में वायरस के प्रसार के कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।

इस सप्ताह जेलों में संक्रमण के नए मामले अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। न्यूयॉर्क के राइकर्स द्वीप जेल परिसर के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी होमर वेंटर्स ने कहा कि यह संख्या वास्तविक संख्या से बहुत कम है। वेंटर्स ने अदालत के आदेश पर कोविड-19 की स्थिति जानने के लिए देश भर में एक दर्जन से अधिक जेलों का निरीक्षण किया है।

कोरोना के मद्देनजर वॉशिंगटन डीसी में 31 मार्च तक आपातकाल
दूसरी ओर, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में लागू आपातकाल तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। वॉशिंगटन की मेयर के कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कार्यालय ने कहा, “आज, मेयर म्यूरियल बोउजर ने बुधवार से गुरुवार तक तथा 23 दिसंबर 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक जिले में विभिन्न गतिविधियों को रोकने के लिए आदेश जारी किया। इसके अतिरिक्त तक वॉशिंगटन डीसी के लिए आपातकालीन और सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति का 31 मार्च 2021 तक विस्तार किया गया है।” साथ ही मेयर ने निवासियों को आगामी छुट्टियों के दौरान एहतियात बरतने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें