ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअमेरिका-चीन ने व्यापार युद्ध सुलझाने को बात की

अमेरिका-चीन ने व्यापार युद्ध सुलझाने को बात की

अमेरिका और चीन के शीर्ष वार्ताकारों ने दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को सुलझाने के लिए मंगलवार को फोन पर बातचीत की। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और व्यापार प्रतिनिधि रोबर्ट...

अमेरिका-चीन ने व्यापार युद्ध सुलझाने को बात की
एजेंसी,वॉशिंगटनThu, 11 Jul 2019 03:54 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका और चीन के शीर्ष वार्ताकारों ने दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को सुलझाने के लिए मंगलवार को फोन पर बातचीत की।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और व्यापार प्रतिनिधि रोबर्ट लाइटिजर ने चीन के उप प्रधानमंत्री लियु हे और वाणिज्य मंत्री झोंग शान से मंगलवार को बातचीत की। अमेरिका ने चीन पर अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकरने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद मई में दोनों देशों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।

लेकिन जी- 20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात के बाद पुन: वार्ता पर सहमति बनी। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुदलोव ने संवाददाताओं से कहा कि वार्ता  रचनात्मक रही लेकिन इसके बारे में विस्तार से बताना जल्दबाजी होगी।

पाकिस्तानी न्यूज एंकर की गोली मारकर हत्या, सामने आई निजी वजह

अमीर देशों का कचरा पूरी दुनिया के लिए बना चुनौती

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें