ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशकोरोना के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने नकदी का खजाना खोला

कोरोना के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने नकदी का खजाना खोला

फेडरल रिजर्व ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिये बैंकों को असीमित मात्रा में नकद धन उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक अधिक-से-अधिक बांड की...

कोरोना के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने नकदी का खजाना खोला
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 24 Mar 2020 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

फेडरल रिजर्व ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिये बैंकों को असीमित मात्रा में नकद धन उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक अधिक-से-अधिक बांड की खरीद करेगा और इस संकट से पार पाने में मदद के लिये छोटी एवं बड़ी कंपनियों तथा स्थानीय सरकारों को कर्ज देना शुरू करेगा। फेडरल रिजर्व की सोमवार की घोषणा में बांड खरीद की कोई सीमा तय नहीं की गयी है। इस पहल का मकसद अर्थव्यवस्था में नकदी के प्रवाह को बनाये रखना है जो कारोनो वायरस महामारी के कारण संकट में है। 

केंद्रीय बैंक का यह कदम 2008 में आर्थिक संकट के दौरान किये गये उपायों से भी व्यापक है। फेडरल रिजर्व ने एक बयान में कहा, ''कोरोना वायरस महामारी से अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों में संकट गहरा गया है। इसमें कहा गया है, ''हमारे देश की पहली प्राथमिकता उन क्षेत्रों की मदद करना है जो इससे प्रभावित हैं तथा वायरस को फैलने से रोकना है। अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है, यह साफ है कि अर्थव्यवस्था के समक्ष गंभीर बाधाएं आएंगी। सावजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों में आक्रमक कदम उठाने की जरूरत होगी ताकि नौकरी से निकाले जाने और आय में कमी को रोका जा सके तथा संकट टलने पर तेजी से चीजों को पटरी पर लाई जा सके।

फेडरल रिजर्व की इस घोषणा का वित्तीय बाजारों पर अच्छा प्रभाव पड़ा। डो जोंस सोमवार देर शाम बाजार खुलने के बाद करीब 500 अंक चढ़ा। हालांकि उसके बाद इसमें गिरावट आई। वहीं भारत में मंगलवार की सुबह शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,246.20 अंक मजबूत हुआ। फेडरल रिजर्व की घोषणा के अनुसार वह तीन नई कर्ज सुविधाएं स्थापित करेगा। इसके जरिये कॉरपोरेट बांड, नगर निगम बांड और वाहन तथा रीयल एस्टेट कर्ज से जुड़ी प्रतिभूतियां खरीदकर 300 अरब डॉलर उपलब्ध कराये जाएंगे। साथ ही वह ब्याज को थामे रखने के लिये असीमित राशि के ट्रेजरी बांड और गिरवी रखी प्रतिभूतियों को खरीदेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें