ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशअमेरिका-तालिबान समझौता: अफगानिस्तान से 14 महीनों में US सैनिकों की वापसी का लक्ष्य

अमेरिका-तालिबान समझौता: अफगानिस्तान से 14 महीनों में US सैनिकों की वापसी का लक्ष्य

तालिबान यदि दोहा में कुछ घंटों के भीतर होने जा रहे समझौते का पालन करता है, तो अमेरिका और इसके सहयोगी 14 महीने के भीतर अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेंगे। वॉशिंगटन और काबुल ने...

अमेरिका-तालिबान समझौता: अफगानिस्तान से 14 महीनों में US सैनिकों की वापसी का लक्ष्य
एएफपी,काबुलSat, 29 Feb 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

तालिबान यदि दोहा में कुछ घंटों के भीतर होने जा रहे समझौते का पालन करता है, तो अमेरिका और इसके सहयोगी 14 महीने के भीतर अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेंगे।

वॉशिंगटन और काबुल ने शनिवार को संयुक्त बयान में यह बात कही। घोषणा में कहा गया कि शनिवार (29 फरवरी) को समझौते पर हस्ताक्षर होने के 135 दिन के भीतर आरंभिक तौर पर अमेरिका और इसके सहयोगी अपने 8,600 सैनिकों को वापस बुला लेंगे।

इसमें कहा गया कि इसके बाद ये देश ''14 महीने" के भीतर अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें