ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशबेकाबू कोरोना संक्रमण की वजह से अब अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, जरूरी न हो तो भारत जाने से बचें

बेकाबू कोरोना संक्रमण की वजह से अब अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, जरूरी न हो तो भारत जाने से बचें

देश में कोरोना के बेकाबू मामलों को देखते हुए ब्रिटेन और पाकिस्तान की ओर से भारतीय यात्रियों की एंट्री पर रोक लगाने के बाद अब अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत जाने से...

बेकाबू कोरोना संक्रमण की वजह से अब अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, जरूरी न हो तो भारत जाने से बचें
एएनआई ,वॉशिंगटनTue, 20 Apr 2021 08:41 AM
ऐप पर पढ़ें

देश में कोरोना के बेकाबू मामलों को देखते हुए ब्रिटेन और पाकिस्तान की ओर से भारतीय यात्रियों की एंट्री पर रोक लगाने के बाद अब अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत जाने से बचें। 

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) ने अपने नागरिकों को एक बयान जारी कर कहा है, 'भारत में मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूरी तरह टीकाकृत लोग भी कोरोना संक्रमित होने और संक्रमण फैलाने के जोखिम में हैं। अगर आपका भारत जाना जरूरी है तो पहले टीका लगवाएं। सभी यात्री मास्क पहने और दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें, भीड़ में न जाएं और लगातार हाथ धोते रहें।'

सीडीसी ने उन लोगों के लिए भी अडवाइजरी जारी की है जिन्होंने टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं। सीडीसी ने कहा है, 'अगर आपने टीके की सभी खुराकें ले ली हैं तो आपको अमेरिका से जाने से पहले कोविड जांच करवाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अमेरिका वापस आने के बाद भी आपको क्वॉरंटीन होने की जरूरत नहीं है।'

बता दें कि ब्रिटेन पहले ही भारत को टैवल से जुड़ी 'रेड लिस्ट' में डाल चुका है। ब्रिटेन में कोविड के भारत में मिले डबल म्यूटेंट वायरस के 103 केस मिले हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

भारत में लगातार कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं। देश में बीते तीन दिनों से लगातार 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं और 1000 से ज्यादा मरीज कोरोना से दम तोड़ रहे हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें