ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशईरानी तेल टैंकर को शर्त के साथ छोड़ा जा सकता है: ब्रिटेन

ईरानी तेल टैंकर को शर्त के साथ छोड़ा जा सकता है: ब्रिटेन

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि ब्रिटेन इस महीने जिब्राल्टर के तट से जब्त ईरानी तेल टैंकर को छोड़ने के लिए इस शर्त पर तैयार हो जाएगा यदि ईरान गारंटी दे सकता है कि उसका माल सीरिया नहीं...

ईरानी तेल टैंकर को शर्त के साथ छोड़ा जा सकता है: ब्रिटेन
एजेंसी,लंदनSun, 14 Jul 2019 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि ब्रिटेन इस महीने जिब्राल्टर के तट से जब्त ईरानी तेल टैंकर को छोड़ने के लिए इस शर्त पर तैयार हो जाएगा यदि ईरान गारंटी दे सकता है कि उसका माल सीरिया नहीं जाएगा।

हंट ने कहा कि उनके पास ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के साथ एक सकारात्मक फोन कॉल आया था और उन्होंने उन्हें बताया कि यूके जिब्राल्टर की अदालतों में टैंकर को उचित प्रक्रिया के बाद जारी करने की सुविधा प्रदान करेगा।

ईरान के तेल टैंकर के चालक दल के सदस्य 4 भारतीय जमानत पर रिहा

सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के संदेह पर ब्रिटिश  ब्रिटिश रॉयल मरीन द्वारा भूमध्यसागरीय क्षेत्र के तट से 4 जून को टैंकर जब्त किया गया था।

ईरान ने ब्रिटेन से जहाज छोड़ने को लेकर पहले मांग कर चुका है। ईरान ने इस बात से इनकार कर चुका है कि वह यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए सीरिया में तेल ले जा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें