Hindi Newsविदेश न्यूज़UK coronavirus variant detected in 41 CountriesTerritories says WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया, UK वाला कोरोना वेरिएंट 41 देशों में पहुंचा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब तक दुनिया के 41 देशों में पहुंच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दी गई यह जानकारी 5 जनवरी, 2021 तक की है।...

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया, UK वाला कोरोना वेरिएंट 41 देशों में पहुंचा
priyanka एएनआई , जिनेवाWed, 6 Jan 2021 03:17 AM
हमें फॉलो करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब तक दुनिया के 41 देशों में पहुंच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दी गई यह जानकारी 5 जनवरी, 2021 तक की है। 14 दिसंबर, 2020 को ब्रिटेन ने घोषणा की थी कि उनके देश के कई हिस्सों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। 

यह स्ट्रेन कोरोना के पिछले वेरिएंट की तुलना में 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है। यह खबर आने के बाद भारत सहित कई देशों ने यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। 

भारत में तेजी से पांव पसार रहा नया वेरिएंट
बता दें कि भारत में मंगलवार को भी ब्रिटेन से लौटे 20 और लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे इस वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 पहुंच गई है। फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है, मगर नए स्ट्रेन के मामले ऐसे ही सामने आते रहे तो चिंता बढ़ना तय है, क्योंकि यह 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें