ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News विदेशतुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन की शर्मनाक हरकत, बच्चे ने नहीं चूमा हाथ तो जड़ दिया थप्पड़; VIDEO वायरल

तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन की शर्मनाक हरकत, बच्चे ने नहीं चूमा हाथ तो जड़ दिया थप्पड़; VIDEO वायरल

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने एक बच्चे को थप्पड़ मारा क्योंकि उसने उनके हाथ को नहीं चूमा था। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन की शर्मनाक हरकत, बच्चे ने नहीं चूमा हाथ तो जड़ दिया थप्पड़; VIDEO वायरल
Himanshu Tiwariलाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीWed, 31 Jul 2024 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगन का एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तुर्किये के राष्ट्रपति एक छोटे बच्चे के चेहरे पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। घटना तब हुई जब एर्दोगन उत्तर-पूर्वी तुर्की के राइज में एक शहरी नवीनीकरण परियोजना के उद्घाटन के दौरान मंच पर उपस्थित बच्चों को उपहार दे रहे थे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एर्दोगन ने एक लड़के को सम्मान के पारंपरिक संकेत के रूप में अपना हाथ चूमने के लिए बढ़ाया, तो लड़का झिझकते हुए उनकी ओर देखने लगा। इस पर गुस्साए राष्ट्रपति ने लड़के को थप्पड़ मार दिया। बाद में लड़के ने एर्दोगन से हाथ मिलाया और उनका हाथ चूमा, जिसके बाद एर्दोगन ने उसे कुछ उपहार भी दिए।

इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ यूजर्स ने एर्दोगन की इस हरकत पर नाराजगी जताई, जबकि कुछ ने इसे तुर्की की सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा बताया। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने यह सवाल खड़ा किया है कि अगर राष्ट्रपति कैमरे के सामने ऐसा कर सकते हैं, तो बंद दरवाजों के पीछे उनका व्यवहार कैसा होता होगा।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब एर्दोगन को बच्चों के साथ इस तरह बर्ताव करते हुए देखा गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 2021 में भी उन्होंने एक लड़के के सिर पर मारा था। इतना ही नहीं 2023 में एर्दोगन को अपने पोते को थप्पड़ मारते हुए देखा गया। बाद में यह दावा किया गया कि उन्होंने मजाक में ऐसा किया। इस बीच एर्दोगन का हालिया वीडियो चर्चा में हैं।

यहां देखें वीडियो