ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशट्रंप की चेतावनी: विद्रोहियों के गढ़ इदलिब पर हमला नहीं करे सीरिया

ट्रंप की चेतावनी: विद्रोहियों के गढ़ इदलिब पर हमला नहीं करे सीरिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके सहयोगियों ईरान और रूस को सीरियाई विद्राही के कब्जे वाले इदलिब प्रांत पर 'बेतहाशा हमला' नहीं करने की चेतावनी दी है।...

ट्रंप की चेतावनी: विद्रोहियों के गढ़ इदलिब पर हमला नहीं करे सीरिया
वाशिंगटन, एजेंसी।Tue, 04 Sep 2018 07:16 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके सहयोगियों ईरान और रूस को सीरियाई विद्राही के कब्जे वाले इदलिब प्रांत पर 'बेतहाशा हमला' नहीं करने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि इससे हजारों लोग मारे जा सकते हैं। ट्रम्प ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, 'रूसी और ईरानी इस संभावित मानव त्रासदी में भाग लेकर गंभीर मानवीय भूल करेंगे। इसमें हजारों लोग मारे जा सकते हैं। ऐसा होने नहीं दो।'

हिन्दुस्तान विशेष:बीए,बीएससी के साथ मिलेगा एक साल का रोजगार प्रशिक्षण

इससे पहले ईरान ने सोमवार को आतंकवादियों से इदलिब को पूरी तरह खाली करने की चेतावनी दी थी। ईरान असद का विरोध कर रहे विद्रोहियों के कब्जे वाले आखिरी प्रमुख ठिकाने में मुकाबले के लिए सीरिया और रूस के साथ बातचीत की तैयारी में जुटा हुआ था। सीरियाई सरकार की सेना विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब और इसके आस-पास के इलाकों में एक चरणबद्ध हमले की योजना बना रही हैं। असद को देश में जारी गृहयुद्ध के दौरान रूसी और ईरानी दोनों सेनाओं का समर्थन हासिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें