ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशमहिला ने टिंडर एप से मांगी डाटा की जानकारी, तो थमा दिया 800 पन्नों का नोट

महिला ने टिंडर एप से मांगी डाटा की जानकारी, तो थमा दिया 800 पन्नों का नोट

इंटरनेट कंपनियों से यह उम्मीद तो की जाती है कि वह हमारे ऑनलाइन डाटा की जानकारी रखें, मगर वह ह

Jyotiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 06 Oct 2017 08:05 PM

सुरक्षित नहीं है डाटा

सुरक्षित नहीं है डाटा1 / 2

इंटरनेट कंपनियों से यह उम्मीद तो की जाती है कि वह हमारे ऑनलाइन डाटा की जानकारी रखें, मगर वह हमारे ऑनलाइन डाटा की सुरक्षा में सेंध भी लगा सकती हैं, ऐसा हम सपने में भी नहीं सोच सकते। जरा सोचकर देखिए कि कोई कंपनी आपकी सारी जानकारी इकट्ठी करके उसे सार्वजनिक कर दे तो? शायद इसकी कल्पना करने की भी हिम्मत न हो, मगर हाल में यूरोप में एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला है। यूरोप में डुपोर्टेल नाम की एक महिला ने ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर से यूरोपियन रेग्युलेशन के मुताबिक डिंटर एप से वह जानकारी मांगी, जो उसने महिला के बारे में इकट्टी कर रखी है। महिला के जवाब में कंपनी ने बहुत ही डरावनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल, कंपनी ने महिला की रिक्वेस्ट पर आठ हजार पन्नों का डाटा जारी करके दिया, जिसमें महिला के फेसबुक और इंस्टाग्राम की पूरी जानकारी थी। इतना ही नहीं, फेसबुक पर मिले, कमेटं और एजुकेशन के अलावा कितने लोगों से चैटिंग की और कितनी बार मुलाकात हुई यह सभी पर्सनल जानकारी भी इसमें शामिल है। महिला द्वारा की गई गोपनीय बातचीत की डिटेल भी 800 पन्नों के नोट में शामिल की गई है। इसमें कंपनी की तरफ से बताया गया है कि साल 2013 से अब तक 1,700 मैसेज महिला ने भेजे हैं, इसके अलावा कई निजी बातें भी इसमें लीक की गई हैं।

आप भी हो सकते हैं शिकार

आप भी हो सकते हैं शिकार2 / 2

बेशक, एक डेटिंग एप होने के नाते, टिंडर के पास आपकी बेहद निजी डिटेल हो सकती हैं, लेकिन अगर आप टिंडर इस्तेमाल नहीं भी करते, तो भी निश्चिंत न रहें। अगर आप फेसबुक और सोशल-मीडिया एप का इस्तेमाल करते हैं, तो उसका डाटा भी लीक हो सकता है। इंटरनेट की दुनिया में हमारी जानकारी और सारे सीक्रेट को यह कंपनिया कितना हल्के में ले सकती हैं, यह घटना उसका एक उदाहरण है। डाटा साइंटिस्ट ओलिवियर कीज का कहना है कि आप रोजाना अपने फोन में जो भी एप इस्तेमाल करते हैं, उसके पास इसी तरह आपकी जानकारी होती है। फेसबुक के पास आपके बारे में हजारों पेज की जानकारी है। इस पूरे मामले पर डुपोर्टेल का कहना है कि टिंडर की प्राइवेसी पॉलिसी का पता लग गया है। वह आपके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करेंगे और कोई जरूरी नहीं कि उसे वह सुरक्षित रखेंगे। हाल ही में प्रिंट होकर आई जानकारियां यह बताने के लिए काफी हैं। मेरे लिए यह आंखें खोल देने वाली घटना है। डुपोर्टेल के साथ-साथ यह खबर हम सभी को यह बताने के लिए काफी है कि हमारा ऑनलाइन डाटा असुरक्षित है।